यात्रा करने से पहले देख लें शेड्यूल आज से 16 जुलाई तक 32 ट्रेनें रहेंगी रद्द

रायपुर रेल डिवीजन में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. पिछले 3 माह से लगातार ट्रेनें रद्द हो रही हैं, जिसके कारण यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक बार फिर आज से 16 जुलाई तक 32 पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है.

यात्रा करने से पहले देख लें शेड्यूल आज से 16 जुलाई तक 32 ट्रेनें रहेंगी रद्द
राजनांदगांव. साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन के रायपुर और बिलासपुर रेल डिवीजन में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है. तकरीबन एक महीने से कई ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है. इनमें एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और लोकल ट्रेनें शामिल थीं. ट्रेन रद्द किए जाने से यात्रियों की दिक्कत खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला बरकरार है जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है एक बार फिर आज रेलवे ने 32 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इस वजह से यात्रियों को अपने निजी वाहनों और बस से यात्राएं करनी पड़ रही है. बस का किराया भी बढ़ा ट्रेनों के रद्द होने के चलते कुछ यात्री अपने निजी वाहनों में और अन्य वाहनों के साथ  बस में भी सफर करते हुए नजर आ रहे हैं बस का किराया भी बढ़ा होने के कारण लोग अपनी वाहनों से ही सफर करना पसंद कर रहे हैं लेकिन इससे उन को आर्थिक नुकसान हो रहा है. डोंगरगढ़ राजनांदगांव के यात्री दुर्ग रायपुर लोकल ट्रेन से सफर करते है. ट्रेन का किराया भी कम होने से ये यात्री रेलयात्रा को ही प्राथमिकता देते हैं. लगातार इस रूट की ट्रेन रद्द होने के कारण मजबूरी में बस और अपने निजी वाहनों का उपयोग करना पड़ रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian Railway news, Train cancellationFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 19:11 IST