सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद क्यों इस्तीफा दे सकते हैं उद्धव ठाकरे समझिए पूरा गणित
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद क्यों इस्तीफा दे सकते हैं उद्धव ठाकरे समझिए पूरा गणित
Maharashtra Shiv Sena Crisis: राज्यपाल भगत सिंग कोश्यारी ने महाराष्ट्र के विधानभवन के सचिव को बृहस्पतिवार पूर्वाह्न 11 बजे एमवीए सरकार का शक्ति परीक्षण कराने को कहा है.
मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे थोड़ी ही देर में फेसबुक पर लाइव आने वाले हैं. उम्मीद जताई जा रही है वे अपने इस्तीफा की घोषणा कर सकते हैं. दरअसल, उच्चतम न्यायालय ने शिवसेना को झटका देते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उस निर्देश को कायम रखा, जिसमें उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को बृहस्पतिवार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण के लिए कहा गया है.
शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि उद्धव ठाकरे नीत खेमा पार्टी के अंदर ही अल्पमत में है और विधानसभा में शक्ति परीक्षण विधायकों की खरीद-फरोख्त रोकने का सर्वश्रेष्ठ उपाय है. शिंदे के वकील ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जे बी परदीवाला की अवकाशकालीन पीठ से कहा कि शक्ति परीक्षण में किसी तरह का विलंब होने से लोकतांत्रिक राजनीति को और नुकसान होगा.
शिंदे की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एन.के. कौल ने दलील दी कि स्पीकर के समक्ष (बागी विधायकों की) अयोग्यता कार्यवाही का लंबित रहना शक्ति परीक्षण में विलंब करने का कोई आधार नहीं है. कौल ने पीठ से कहा, “लोकतंत्र की प्रक्रिया सदन के पटल पर होती है और यही चीज किये जाने की मांग की जा रही है.”
कौल ने दलील दी, “सदन की रहने दीजिए, वे(उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना) पार्टी के अंदर ही अल्पमत में हैं.” उन्होंने कहा कि उभरती स्थिति शक्ति परीक्षण की आवश्यकता बताती है और राज्यपाल ने अपने विवेकाधिकार से यह कराने का फैसला किया है. शिंदे के वकील ने न्यायालय से कहा, “आज हम शिवसेना नहीं छोड़ रहे हैं. हम शिवसेना हैं। हमारे पास शिवसेना के 55 में से 39 विधायक हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Eknath Shinde, Shiv sena, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 21:28 IST