आंख मारी मुस्कुराए और कांग्रेस MLA ने महिला पत्रकार से कही ऐसा बात बवाल

कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री आरवी देशपांडे का एक बयान विवादों में घिर गया है. एक महिला पत्रकार ने उनसे अस्पताल को लेकर सवाल किया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए आंख मारकर ऐसी बात कही, जिससे बवाल मच गया है.

आंख मारी मुस्कुराए और कांग्रेस MLA ने महिला पत्रकार से कही ऐसा बात बवाल