किसान भाइयों सावधान! असली समझ कर नकली खाद तो नहीं खरीद रहे हैं आप समझिए फर्क़ को
किसान भाइयों सावधान! असली समझ कर नकली खाद तो नहीं खरीद रहे हैं आप समझिए फर्क़ को
कृषि वैज्ञानिक केंद्र खोदावंदपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. रामपाल ने बताया कि नकली खाद ज्यादा से ज्यादा खाद डालने के बाद भी अच्छी पैदावार नहीं होती है. नकली खाद से अच्छी उपज नहीं होती है. जबकि असली खाद से फसलों की बेहतर उपज और पैदावार होती है
रिपोर्ट : नीरज कुमार
बेगूसराय: बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रासायनिक खाद की किल्लत है. किसान खाद की बोरी लेने के लिए घंटों-घंटे कतार में खड़े रहते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पाता. इस वजह से उनकी खेती-बाड़ी पर इसका असर पड़ रहा है. खाद संकट के बीच कुछ ऐसे लोग सामने आए हैं जो किसानों को नकली खाद बेचकर अपनी झोली भर रहे हैं. किसानों को नकली खाद देने के कई मामले सामने आए हैं लिहाजा उनको सावधान रहना चाहिए. आपको बताते हैं कि असली और नकली खाद की पहचान कैसे करें. बेगूसराय कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर के लैब टेक्नीशियन अंशुमन द्विवेदी ने न्यूज़ 18 लोकल के साथ बातचीत में खाद को पहचानने का तरीका बताया.
फसलों के उपज में साफ दिखेगा अंतर
कृषि वैज्ञानिक केंद्र खोदावंदपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. रामपाल ने बताया कि नकली खाद ज्यादा से ज्यादा खाद डालने के बाद भी अच्छी पैदावार नहीं होती है. नकली खाद से अच्छी उपज नहीं होती है. जबकि असली खाद से फसलों की बेहतर उपज और पैदावार होती है .
असली DAP को मसलने से आता है तेज दुर्गंध
अंशुमन द्विवेदी ने खाद पहचाने का तरीका साझा करते हुए बताया कि डीएपी के कुछ दाने को अपने हाथ में लेकर तंबाकू की तरह उसमें चूना मिलाकर मसलें. इसको मसलने के बाद अगर उसमें तेज गंध निकले, जिसे सूंघना मुश्किल हो जाये, तो समझें कि यह डीएपी खाद असली है. असली डीएपी सख्त, दानेदार, भूरे और काले रंग का होता है. और यदि इसको अपने नाखूनों से तोड़ने की कोशिश करने पर यह आसानी से नहीं टूटे तो समझें कि यह खाद नकली है.
ऐसे करें असली यूरिया खाद की पहचान
उन्होंने आगे बताया कि यूरिया के बीज सफेद, चमकदार, आकार में एक समान, गोल होते हैं. यह पानी में पूरी तरह से घुल जाता है और इसका घोल छूने पर ठंडा लगता है. अगर ऐसा होता है तो समझें कि यह असली यूरिया खाद है. वहीं, यूरिया को तवा पर गर्म करने पर यदि उसके दाने नहीं पिघलते हैं तो समझ जाएं कि यह खाद नकली हो सकता है.
ऐसे करें पोटाश की पहचान
अंशुमान द्विवेदी ने आगे बताया कि पोटाश की असली पहचान इसका सफेद नमक और लाल मिर्च जैसा मिश्रण है. असली पोटाश के दाने खिले-खिले रहते हैं. अगर ऐसा दिख रहा है तो समझें यह असली पोटाश है. वहीं, पोटाश के कुछ दानों पर पानी की कुछ बूंदें डालने पर यदि यह आपस में चिपक जाते हैं तो समझ लें कि यह नकली पोटाश है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 16:57 IST