एयरहोस्टेस का ऑफर ठुकराना पड़ा भारी IGIA पर 9 दिन चली पूछताछ फिर हुआ अरेस्ट
एयरहोस्टेस का ऑफर ठुकराना पड़ा भारी IGIA पर 9 दिन चली पूछताछ फिर हुआ अरेस्ट
फ्लाइट में एयरहोस्टस का ऑफर ठुकराना एक पैसेंजर को भारी पड़ गया. फ्लाइट लैंड होने से पहले एयर होस्टेस ने कुछ ऐसा कि कि पहले इस पैसेंजर से नौ दिन लंबी पूछताछ चली और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...
Delhi Airport: फ्लाइट में एयरहोस्टेस का ऑफर ठुकराना एक पैसेंजर को इस कदर भारी पड़ा कि उसे एयरपोर्ट पर लैंड होते ही पहले हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद, इस पैसेंसेजर के साथ करीब नौ दिन तक लगातार पूछताछ का सिलसिला चला. और आखिर में, इस पैसेंजर को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, यह मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. नौ दिन लंबी पूछताछ के बाद और जिस पैंसेजर को गिरफ्तार किया गया है, वह मूल रूप से युगांडा मूल का नागरिक है.
सीनियर कस्टम अधिकारी के अनुसार, इस मामले की शुरूआत होती है शारजहां से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई G9-463 फ्लाइट से. शाहजहां से यह फ्लाइट रात्रि करीब 11.15 बजे टेकऑफ हुई. टेकऑफ होने के कुछ समय बाद एयरहोस्टेज ने हमेशा की तरह पैसेंजर्स को खाना बांटना शुरू कर दिया. इस दौरान, एक पैसेंजर ऐसा भी था, जिसने खाना लेने से इंकार कर दिया. करीब पांच घंटे लंबी इस फ्लाइट में इस पैसेंजर ने न ही कुछ खाया और नहीं कुछ पिया. बस यहीं से एयरहोस्टेस को शक हो गया. यह भी पढ़ें: मैडम को ओवरकॉन्फिडेंस पड़ गया भारी, तलाशी में अंडरगारमेंट से निकला कुछ ऐसा, फटी रह गई सबकी आंखें… दुबई से घूमकर वापस लौटी मैडक का ओवरकॉन्फिडेंस उनके लिए मुसीबत बन गया. तलाशी में उनके गारमेंट से कुछ ऐसा मिल गया, जिसने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. क्या है यह पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
अपना शक पुख्ता करने के लिए एयर होस्टेस ने इस पैसेंजर को पानी ऑफर किया, लेकिन उसने इंकार कर दिया. इस दौरान, इस पैंसेजर का हाव भाव और आंखे एयर होस्टेस को ठीक नहीं लगी. अब तक एयर होस्टेस के मन में पनप रहा शक पूरी तरह से पुख्ता हो चला था. एयर होस्टेस ने तत्काल इस बाबत प्लेन के कैप्टन और कैप्टन ने आईजीआई एयरपोर्ट के एटीसी को जानकारी दी.
एटीसी ने पूरा मामला समझते ही इस बाबत कस्टम प्रिवेंटिव टीम के साथ जानकारी साझा की. जानकारी मिलते ही कस्टम प्रिवेंटिव टीम एक्टिव हो गई. वहीं सुबह करीब साढ़े चार बजे फ्लाइट लैंड होते ही इस पैसेंजर को हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लेते ही, इस पैसेंजर ने स्वीकार कर लिया कि उसने ड्रग्स के कैप्सूल्स इनहेल किए हुए हैं. जिसके बाद, इस पैसेंजर को सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स की देखरेख में इस यात्री के पेट से करीब 13 कैप्सूल्स निकाले गए. यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर भूलकर भी मुंह से बाहर न लाएं ये 5 शब्द, सलाखों के पीछे पहुंच सकते हैं आप, दिल्ली-कोची से 3 अरेस्ट… एयरपोर्ट पर यात्रा के दौरान जरा सोच समझकर ही मुंह के कुछ बोलें. कहीं ऐसा न हो कि आपके मुंह से कुछ ऐसा निकल जाए, जो आपको सलाखों के पीछे पहुंचा दे. दो दिन पहले कोची एयरपोर्ट पर और अप्रैल में दिल्ली एयरपोर्ट पर ऐसे ही मामले में तीन गिरफ्तारियां हो चुकी है. हवाई यात्रा के दौरान किन शब्दों से करना है परहेज, जानने के लिए क्लिक करें.
कैप्सूल्स की जांच में उसके भीतर से 357 ग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5.36 करोड़ रुपए आंकी गई है. इस बरामदगी में कस्टम अधिकारियों और सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टर्स को करीब नौ दिन का समय लगा. फिलाहाल युगांडा मूल के इस विदेश नागरिक को ड्रग्स तस्करी के आरोपी में गिरफ्तार कर लिया गया है.
Tags: Custom Department, Delhi airport, Drugs case, IGI airportFIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 17:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed