सफाई और सुरुचि के संस्कार पीएम मोदी ने अपनी मां से सीखे पर्फेक्शन की आदत वहीं से पड़ी

पीएम मोदी के मन में हर काम में पर्फेक्शन लाने का भाव इस उम्र में भी उसी तरह से कायम है, जैसा वे बचपन में अपनी मां के कामकाज को देखकर महसूस करते थे.

सफाई और सुरुचि के संस्कार पीएम मोदी ने अपनी मां से सीखे पर्फेक्शन की आदत वहीं से पड़ी
नई दिल्ली. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100वां जन्मदिन है. अपनी मां के जन्मदिन पर उनका आशीर्वाद हासिल करने के लिए पीएम मोदी आज गांधीनगर में हैं. पीएम मोदी ने अपनी मां के जीवन के बारे में अपने ब्लॉग में आज खुलकर बातें की हैं. जिसमें कई ऐसी बातों का जिक्र भी है जो पहले कभी सार्वजनिक नहीं हुईं थीं. पीएम मोदी ने लिखा कि अभाव में भी सफाई और सुरुचि के संस्कार उन्होंने अपनी मां से विरासत में हासिल किए हैं. आज हर काम को पर्फेक्शन के साथ पूरा करने की काबिलियत उनमें बचपन में मां को काम करते हुए देखते और उनसे सीखने के कारण आ सकी है. पीएम मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि उनकी मां को अपना घर सजाने का, घर को सुंदर बनाने का भी बहुत शौक था. जबकि उनका घर केवल खपरैल से बना एक कमरा ही था. इसके बावजूद घर सुंदर दिखे, साफ दिखे, इसके लिए उनकी मां दिन भर लगी रहती थीं. पीएम मोदी ने लिखा है कि उनकी मां अपने घर को भीतर से गोबर से लीपती थीं. बिना खिड़की वाले उस घर में पीएम मोदी की मां जब उपले पर खाना बनाती थीं तो धुआं कहीं बाहर निकल नहीं पाता था. इसलिए घर के भीतर की दीवारें बहुत जल्दी काली हो जाया करती थीं. इसलिए कुछ हफ्तों के बाद पीएम मोदी की मां उन दीवारों की भी पुताई कर दिया करती थीं. मां के 100वें जन्मदिन पर भावुक हुए पीएम मोदी ने लिखा ‘मां एक शब्द नहीं, इसमें बहुत कुछ समाया’ पीएम मोदी ने याद किया कि कैसे उनकी मां एक बड़े ही निराले और अनोखे तरीके से अपने घर की दीवारों पर कुछ चित्र बनाती थीं. इसके लिए वे पुराने कागजों को भिगोकर उसके साथ इमली के बीज पीसकर एक पेस्ट बनाती थीं, जो बिल्कुल गोंद की तरह हो जाता था. फिर इस पेस्ट की मदद से पीएम मोदी की मां दीवारों पर शीशे के टुकड़े चिपकाकर सुंदर चित्र बना देती थीं. पीएम मोदी को अभाव में भी अपना हर काम पर्फेक्शन से करने का संस्कार अपनी मां से बचपन में ही मिला था. पीएम मोदी के मन में हर काम में पर्फेक्शन लाने का भाव इस उम्र में भी उसी तरह से कायम है, जैसा वे बचपन में अपनी मां के कामकाज को देखकर महसूस करते थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Narendra modi, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 11:26 IST