व्हीलचेयर पर बैठकर क्रिकेट खेलते इन खिलाड़ियों को देखकर चौंक जाएंगे आप See Video
व्हीलचेयर पर बैठकर क्रिकेट खेलते इन खिलाड़ियों को देखकर चौंक जाएंगे आप See Video
3rd National Wheelchair Cricket Championship: उदयपुर में अब व्हील चेयर नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. यानी इस फॉर्मेट में खिलाड़ी व्हीलचेयर पर बैठकर अपना दमखम दिखा रहे हैं. दरअसल नारायण सेवा संस्थान, डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया और व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन के सयुक्त तत्वावधान में तीसरी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप शुरू हुई है. इस प्रतियोगिता को आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का समर्थन हासिल है.
रिपोर्ट : निशा राठौड़
उदयपुर. इंडिया में क्रिकेट से ज्यादा लोकप्रिय कोई दूसरा खेल नहीं है. हर गली, हर मोहल्ले और मैदान में आपको लोग क्रिकेट खेलते नजर आ जाएंगे. आपने इसके अलग-अलग फॉर्मेट के बारे में भी सुना होगा. टी20 से लेकर टेस्ट मैच तक. इनमें वन डे और टी-20 का रोमांच बिल्कुल अलग तरह का होता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेट टूर्नामेंट की जानकारी देने जा रहे, जो टी-20 से भी ज्यादा रोमांचक होता है, यह अलग बात है कि इसे फिलहाल न तो टी-20 जैसी लोकप्रियता हासिल है, न ही इसमें पैसे की आमद टी-20 जैसी है.
जी हां, उदयपुर में अब व्हील चेयर नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. यानी इस फॉर्मेट में खिलाड़ी व्हीलचेयर पर बैठकर अपना दमखम दिखा रहे हैं. दरअसल नारायण सेवा संस्थान, डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया और व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन के सयुक्त तत्वावधान में तीसरी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप शुरू हुई है. इस प्रतियोगिता को आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का समर्थन हासिल है. आपके शहर से (उदयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब उदयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
Khabar 2 Pahar | देखिए दोपहर की बड़ी खबरें | Top Afternoon Headlines of Rajasthan | Latest News
ग्रामीणों ने थानेदार को बनाया दूल्हा, घोड़ी पर बिठाकर कस्बे में निकाली बिंदौली, DJ पर जमकर नाचे
पिता ने ही कर डाला अपनी 14 साल की बेटी की अस्मत का सौदा, 4 लाख में बेचा, खरीददार ने की दरिंदगी
Morning Headlines | दोपहर की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 28 November 2022
Bullet 100 | देखिए Rajasthan की अब तक की बड़ी खबरें | Rajasthan Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
Jogi Mahal: रणथंभौर का 'दिल' है जोगी महल, राजीव गांधी-अमिताभ बच्चन समेत ये लोग कर चुके हैं दीदार
Big Breaking News | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | News 18 Update | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
Big Breaking News | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | News 18 Update | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News
Delhi Murder Case: दिल्ली में श्रद्धा की तरह एक और कत्ल, महिला ने बेटे संग पति के किए टुकड़े-टुकडे
जोधपुर में नहीं होगी पानी की किल्लत, 2166 गांवों के साथ इन क्षेत्रों को मिलेगा लाभ राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब उदयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर देश की 16 टीमें ले रहीं हिस्सा
इस तीसरी राष्ट्रीय व्हीलचेयर चैंपियनशिप में देशभर की कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है. इसमें पैरों से नीचे विकलांग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इन खिलाड़ियों की मस्ती और जोश देखकर आप दंग रह जाएंगे. यह भरोसा कर पाना भी आपको मुश्लिक लगेगा कि ये शारीरिक तौर पर दिव्यांग हैं. आम क्रिकेटर्स की तरह खेलते हैं
इस राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप का हिस्सा बने खिलाड़ियों का कहना है कि व्हीलचेयर पर बैठकर क्रिकेट खेलना उनके लिए कोई मुश्किल नहीं है. वे भी आम खिलाड़ियों की तरह ही हाथ में बॉल और बल्ला लिए मैदान में उसी तरीके से डटे रहते हैं. हालांकि अभी इनके लिए उचित प्रकार के प्रैक्टिस ग्राउंड मौजूद नहीं हैं, लेकिन आनेवाले समय में वह भी जरूर बनेंगे. गर्व का अहसास
उतराखंड से खिलाड़ी आफताब अंसारी ने बताया कि शुरुआती दौर में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा था. व्हीलचेयर पर क्रिकेट खेलना एक असंभव सा प्रयास था. लेकिन हमने इसको संभव कर दिखाया. आज बहुत ही गर्व का अहसास होता है कि हम व्हीलचेयर पर बैठकर भी इस मुकाम तक पहुंचे हैं. खुशी होती है देखकर कि देशभर की कई टीमें आज एक मंच पर क्रिकेट खेल रही हैं. विश्व विकलांगता दिवस पर होगा समापन
व्हील चेयर प्रतियोगिता का समापन 3 दिसंबर को किया जाएगा. उस दिन विश्व विकलांगता दिवस मनाया जाता है. विजेता टीम को नकद पुरस्कार और ट्राफी प्रदान की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Cricket new, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 15:04 IST