बिहार: BNS में पहली बार किशोरों को उम्रकैद के बाद पीड़ित परिवार को मिला मुआवजा
Chhapra News: बिहार के छपरा जिला ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. पहले तो ट्रिपल मर्डर केस में 50 दिनों में सजा सुनाई गई और अब भारतीय न्याय संहिता के तहत पहली सजा में दो किशोरों को उम्रकैद और 25 हजार जुर्माना लगा. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय न्याय संहिता की सराहना की थी और इसके तहत त्वरित न्याय का भरोसा दिलाया था.
