शिंदे-फडणवीस की दोस्ती में दरार डालने की हुई साजिश महाराष्ट्र CM का दावा
शिंदे-फडणवीस की दोस्ती में दरार डालने की हुई साजिश महाराष्ट्र CM का दावा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनकी सरकार गिराने की साजिश हुई. यह पूरी साजिश काठमांडू में रची गई थी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि आज से ठीक एक साल पहले महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची गई. हमारे पास इसके सबूत भी हैं. फडणवीस ने इसे राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जोड़ा. क्रोनोलॉजी समझाते हुए फडणवीस ने कहा, 15 नवंबर 2024 नेपाल के काठमांडू में एक बड़ी मीटिंग हुई, जिसमें ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लोग और अर्बन नक्सल शामिल हुए. इस मीटिंग में ही महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची गई.
भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई थी.इसमें 180 संगठन शामिल हुए थे. इनमें से 40 संगठनों ने महाराष्ट्र में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मिलकर काम किया था. इसके अलावा 48 संगठन फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के हैं. फडणवीस ने कहा, वर्ष 2019 और 2024 के बीच, जिस तरह से मेरे विरोधियों ने मुझे निशाना बनाया, लोगों ने मुझसे सहानुभूति जताई. मैं अपने आलोचकों को माहौल खराब करने के लिए धन्यवाद देता हूं क्योंकि इससे मेरे लिए सहानुभूति पैदा हुई. राज्य ने जाति और क्षेत्र का विचार किए बिना मेरे काम को देखा है और उसी का नतीजा चुनाव में सामने आया. लोगों के एकजुट होने से समाज के ध्रुवीकरण की कोशिशें नाकाम हो गईं. महायुति को पचास प्रतिशत वोट मिले.
इन संगठनों से सावधान रहें
फडणवीस राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में हुई बहस का जवाब दे रहे थे. मुख्यमंत्री फडणवीस ने विपक्षी दलों को सावधान करते हुए कहा कि देश में अराजकता फैलाने के लिए उसका इस्तेमाल करने वालों से सावधान रहें. क्योंकि कुछ ऐसे संगठन जो भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए, जिन्हें महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी सरकार और केंद्र में मनमोहन सिंह सरकार द्वारा अर्बन नक्सलियों का मुखौटा संगठन घोषित किया गया था. ऐसे संगठनों का उद्देश्य देश में संवैधानिक निकायों के बारे में लोगों में भ्रम पैदा करना है. यह आपकी देशभक्ति पर सवाल उठाने के बारे में नहीं है, लेकिन आपको यह समझना चाहिए कि आपका इस्तेमाल कौन कर रहा है.
ईवीएम का नया मतलब बताया
ईवीएम पर सवाल उठा रहे विपक्ष को भी फडणवीस ने सावधान किया. उन्होंने कहा, ईवीएम का मतलब है ‘एवरी वोट फॉर महाराष्ट्र’ (सभी वोट महाराष्ट्र के लिए) जो हमें मिला. अगर आप जीते, तो यह जनादेश और लोकतंत्र की जीत है, लेकिन अगर आप हारे, तो इसका दोष ईवीएम और चुनाव आयोग पर डाल दो. आप उन संस्थाओं के बारे में अविश्वास पैदा कर रहे हैं जिनके पास संवैधानिक अधिकार हैं. यह लोगों और संविधान का अपमान है जिसने उन्हें वोट देने का अधिकार दिया है.
Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharastra news, Rahul gandhi latest newsFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 20:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed