प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बताया बिग प्लान

Bihar Upchunav Result:बिहार उपचुनाव में हार के बाद प्रशांत किशोर ने बड़ी घोषणा की है और कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 243 सीटों पर जन सुराज पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने यह भी कहा कि जन सुराज अभियान को रुकने नहीं देंगे. उन्होंने राजद के आरोपों का भी जवाब दिया.

प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बताया बिग प्लान
हाइलाइट्स तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ सीटों पर उपचुनाव में जनसुराज की हार. प्रशांत किशोर ने कहा-हार के बाद भी जन सुराज का अभियान आगे बढ़ता रहेगा. बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर लड़ेगी जन सुराज पार्टी-प्रशांत किशोर. पटना. बिहार विधानसभा की तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ सीटों पर हुए उपचुनाव में सबसे अधिक चर्चा किसी राजनीतिक दल की थी तो वह प्रशांत किशोर की जन सुराज की थी. ऐसा इसलिए की राजनीतिक दल बनाने के बाद प्रशांत किशोर ने अपनी पहली लड़ाई जन सुराज पार्टी के नाम पर लड़ी, लेकिन एक भी सीट पर उनके उम्मीदवारों को सफलता नहीं मिली. जाहिर तौर पर इसे प्रशांत किशोर के लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन, इसको लेकर प्रशांत किशोर का क्या मानना है…उसको लेकर उन्होंने मीडिया से बात ही. इस दौरान उन्होंने यह भी साफ किया कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शनिवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जन सुराज के प्रदर्शन को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज की परिकल्पना को लेकर बिहार में एक नई सोच बनी है. एक महीने पहले बनी पार्टी ने 10% वोट लाकर एक शुरुआत की है. उन्होंने जन सुराज को मिले वोट की तुलना भारतीय जनता पार्टी से की और कहा कि भाजपा कोई 21 प्रतिशत वोट मिले और हमारी नई पार्टी को 10% वोट मिले. प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारी पार्टी नई और कैंडिडेट भी नये, ऐसे में वोट तो मिला. जन सुराज अभियान के बारे में प्रशांत किशोर ने कहा कि यह काम कठिन है, लेकिन इसे मुझे करना है. 10% वोट लाना साधारण बात नहीं है. 1 नवंबर को जन सुराज को सिंबल मिला है. कैंडिडेट्स के पास मात्र 10 दिन का समय था. हमारी कमी है और बेहतर होना चाहिए, फिर भी 10 से ऊपर पहुंचाने की जिम्मेवारी भी मेरी है. प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर 10 वर्ष भी लगेगा तो प्रशांत किशोर इस अभियान से पीछे नहीं हटेगा. प्रशांत किशोर ने आगे बताया कि इन चुनाव में जन सुराज को ओवरऑल 70000 वोट मिले. जन सुराज अभियान को समझना और उसके आधार पर वोट करने में अंतर है. दल को सफलता मिले इसको लेकर मैं जिम्मेवारी ले रहा हूं. 10% वोट मिला है, इसकी जिम्मेदारी भी प्रशांत किशोर की ही है. 6 महीना लोकतंत्र में लंबा समय है. झारखंड और महाराष्ट्र के परिणाम को देख लीजिए, वोट में परिवर्तित करने पर का प्रयास एक साल के भीतर मैं करूंगा. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि एक महीने पहले कोई पार्टी बने और 10% वोट ले, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. राजद को दो सीटों पर जन सुराज के कारण हार मिली इस पर प्रशांत किशोर ने कहा, मेरी वजह से हार हुई यह बकवास बात है. 30 साल पुरानी पार्टी राजद हारने के बाद ऐसा ही आरोप लगाती है. बेलागंज के मुसलमानों ने बीजेपी और जदयू को वोट किया हैय एनडीए के कैंडिडेट को सबसे कम इमामगंज में 55000 से कम वोट मिले हैं. इमामगंज में जो वोट जान सुराज को मिले वह मांझी जी को मिलता. अगर जन सुराज यहां नहीं लड़ता तो राजद और ज्यादा वोट से हारता. प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज को मार्च तक मजबूत कर लेंगे. प्रशांत किशोर हमारी नजदीकी न किसी पार्टी से थी और न होगी. लड़ाई एनडीए से ही है, राजद से नहीं. मैं नीतीश कुमार को नहीं माना हूं और न मानता हूं. इस उप चुनाव में ही देख लीजिए जदयू को सिर्फ 11.6% वोट मिला है. प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि जिन छात्र चार क्षेत्रों में चुनाव हुए वहां जन सुराज की कोई पद यात्रा नहीं हुई. यह चार साधारण सीट नहीं है. यह वैसी सीटें हैं जहां एमएलए लड़कर एमपी बने हैं. यह चिंता की बात है कि बिहार सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है फिर भी लोग इसी सरकार को वोट दिया है. जन सुराज 2025 में 243 सीटों पर अपनी पूरी ताकत से लड़ेगा जो भी शक्ति है वह पार्टी लगाएगी. Tags: Bihar News, Bihar politics, Prashant KishoreFIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 18:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed