दिसंबर में रेलवे हासिल करेगा बड़ी उपलब्धि आ रही वंदेभारत स्लीपर
भारतीय रेलवे के लिए दिसंबर महीना खास है.इसमें बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला है. इसके साथ ही आम लोगों का भी इंतजार खत्म होगा, क्योंकि वंदेभारत ट्रेन इसी महीने आने वाली है. एक ट्रेन सेट पहले ही तैयार होकर शकूरबस्ती में खड़ा है, दूसरा आने के बाद ट्रेन शुरू होने की संभावना है.