कंपनी ने ऑफर की 25 LPA की नौकरी लोगों ने कहा- इससे ज्यादा तो
कंपनी ने ऑफर की 25 LPA की नौकरी लोगों ने कहा- इससे ज्यादा तो
Trending Jobs in India: सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर आज 2.52 एलपीए ट्रेंड कर रहा है. लोग #2.52lpa लिखकर मीम शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग इस सैलरी की तुलना घर में काम करने वाली मेड की इन हैंड सैलरी से कर रहे हैं. जानिए सोशल मीडिया पर अचानक से 2.52 एलपीए क्यों ट्रेंड कर रहा है.
नई दिल्ली (Trending Jobs in India). इस समय नौकरियों की बहार आई हुई है. कई सरकारी नौकरी ऑप्शन के साथ ही युवाओं के पास प्राइवेट जॉब के भी बहुत ऑप्शन हैं. अगर आप सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर एक्टिव हैं तो आज 2.52 LPA को ट्रेंड करते हुए जरूर देखा होगा. अगर आप सोच रहे हैं कि यह एलपीए क्या होता है और सोशल मीडिया पर अचानक से इतना ट्रेंड क्यों कर रहा है तो यह आर्टिकल खास तौर पर आपके लिए है.
सोशल मीडिया ट्रेंड का पहले से कोई हिसाब नहीं लगाया जा सकता है. देश-दुनिया में कभी भी, कुछ भी ट्रेंड होने लगता है. आज भारत में कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस के साथ ही 2.52 LPA भी ट्रेंड कर रहा है. यह एक बड़ी आईटी कंपनी द्वारा निकाली गई वैकेंसी के बाद से ट्रेंड होने लगा है. लोग इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. कोई इसकी तुलना अपनी पहली सैलरी से कर रहा है तो कोई घर पर काम करने वाली मेड की आमदनी से. जानिए 2.52 एलपीए क्या है और आज क्यों ट्रेंड कर रहा है.
How much is 2.52 LPA: क्या है 2.52 एलपीए?
एलपीए का फुल फॉर्म लाख पर एनम होता है यानी आपकी कंपनी सालभर में आपको कितनी सैलरी देती है. यह इन हैंड सैलरी, पीएफ, टैक्स जैसे सभी डिडक्शन को मिलाकर होती है. 2.52 एलपीए का मतलब है कि किसी एंप्लॉई को सालाना 2 लाख 52 हजार रुपये मिलते हैं यानी महीने में करीब 17 हजार रुपये. कई टेक कंपनियों व अन्य फील्ड्स में शुरुआती सैलरी 15-17 हजार रुपये तय की जाती है. यह ट्रेनी लेवल की सैलरी होती है. अनुभव के साथ इंक्रीमेंट मिलता जाता है.
यह भी पढ़ें- टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है? इस IIT से पास होकर मिलेगा करोड़ों का पैकेज
Trending in India: सोशल मीडिया पर 2.52 LPA क्यों ट्रेंड कर रहा है?
सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर 2.52 एलपीए ट्रेंड कर रहा है. यह सिर्फ भारत का ट्रेंडिंग टॉपिक है. दरअसल, आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने एक वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें उम्मीदवार को 2.52 एलपीए की नौकरी ऑफर की जा रही है. लोग इसी का मजाक बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर मीम बनाकर शेयर किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि मेड हर घर में रोजाना 30-45 मिनट काम करने के बदले में इससे ज्यादा कमा लेती है. Cognizant has announced an exciting off-campus mass hiring drive, welcoming applications from candidates belonging to the 2024 batch.
Application deadline – August 14.
Package – INR 2.52 LPA
2.52 LPA is what Rs.21,000/- Per Month? After Deducting PF and Mediclaim (If Provided)… pic.twitter.com/EGvpU0LYlP
— आशीष चौधरी (@TholiaAshish) August 13, 2024
Cognizant Careers: क्या है वैकेंसी नोटिफिकेशन?
कॉग्निजेंट ने 2024 बैच के उम्मीदवारों के लिए ऑफ कैंपस मास हायरिंग ड्राइव आयोजन करने का फैसला लिया है. इसके तहत बीटेक पास योग्य अभ्यर्थियों को कॉग्निजेंट में एंट्री लेवल की जॉब करने का अवसर मिलेगा. इसमें योग्यता के आधार पर कोई भी शामिल हो सकता है. आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2024 तय की गई है. इसमें चयनित अभ्यर्थियों को 2.52 लाख रुपये सालाना का पैकेज ऑफर किया जाएगा. PF और मेडिक्लेम काटने के बाद (अगर दिया गया तो) वेतन लगभग रु. 18,000/- होगा.
यह भी पढ़ें- बीटेक, MBBS.. किस कोर्स के लिए कहां लें एडमिशन? देखिए टॉप कॉलेज की लिस्ट
Tags: Jobs, Trending news, Twitter India, Viral newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 13:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed