गश्त के दौरान BSF जवान ने गलती से क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय सीमा पाक रेंजर्स ने किया गिरफ्तार
गश्त के दौरान BSF जवान ने गलती से क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय सीमा पाक रेंजर्स ने किया गिरफ्तार
Pak Rangers Captured by BSF: अधिकारियों ने बताया कि ताजा मामले में बीएसएफ जवान बुधवार सुबह बेहद घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के चलते सीमा पार कर गया और पाक रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “बीएसएफ और पाक रेंजर्स एक-दूसरे के संपर्क में हैं."
हाइलाइट्सपंजाब सेक्टर में बुधवार को गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया BSF जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त के दौरान पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गया था जवान पाक रेंजर्स द्वारा बीएसएफ जवान को वापस भारत को सौंपे जाने का है इंतजार
नई दिल्ली. पाक रेंजर्स ने पंजाब सेक्टर में बुधवार को गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को पकड़ लिया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पाक रेंजर्स द्वारा बीएसएफ जवान को वापस भारत को सौंपे जाने का इंतजार है. यह दिसंबर में पंजाब के अबोहर सेक्टर में हुई इस तरह की दूसरी घटना है.
इससे पहले, एक दिसंबर को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘जीरो लाइन’ गश्त के दौरान एक जवान पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गया था. उसी दिन पाकिस्तान रेंजर्स ने फ्लैग मीटिंग के बाद जवान को वापस बीएसएफ को सौंप दिया था.
अधिकारियों ने बताया कि ताजा मामले में बीएसएफ जवान बुधवार सुबह बेहद घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के चलते सीमा पार कर गया और पाक रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “बीएसएफ और पाक रेंजर्स एक-दूसरे के संपर्क में हैं. जवान को रिहा किए जाने के संबंध में जानकारी का इंतजार है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: BSF, LOC, Pakistan armyFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 11:19 IST