यहां रहते हैं दुनिया के सबसे पढ़ाकू बच्चे लिस्ट में देख लें भारत की रैंक
यहां रहते हैं दुनिया के सबसे पढ़ाकू बच्चे लिस्ट में देख लें भारत की रैंक
Good News Today: कोई दिन में 10 घंटे से ज्यादा पढ़ाई करता है तो कोई हफ्तेभर में सिर्फ 6 घंटे. पढ़ाई-लिखाई यानी शिक्षा को लेकर हर देश के अपने नियम हैं और अपने रिकॉर्ड्स (Most Studious Students). इस मामले में भारत के नाम पर भी एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. इसे जानकर आपको अपने भारतीय होने पर गर्व जरूर महसूस होगा.
नई दिल्ली (Good News Today). हर बच्चे की पढ़ाई करने की अपनी क्षमता होती है. कोई दिन में 10-12 घंटे पढ़ाई करता है तो कोई हफ्तेभर में भी इतने घंटे पढ़ाई नहीं कर पाता है. NOP वर्ल्ड कल्चर स्कोर इंडेक्स ने एक खास रिपोर्ट तैयार की है. इसमें उन देशों की सूची है, जहां के स्टूडेंट्स दुनियाभर में सबसे ज्यादा पढ़ाई करने के लिए जाने जाते हैं. इस लिस्ट में भारत की रैंकिंग देखकर आप चौंक जाएंगे. साथ ही अपने देश के बच्चों पर गर्व भी महसूस होगा.
यूपीएससी (UPSC), बैंकिंग, जेईई (JEE), नीट (NEET) जैसी परीक्षाएं पास करने वाले ज्यादातर युवा बताते हैं कि उन्होंने 10-12 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करके यह सफलता हासिल की है. वहीं, कुछ स्टूडेंट्स हर दिन 3-4 घंटे पढ़ाई करके भी यही मुकाम हासिल कर लेते हैं. हर स्टूडेंट अपने हिसाब से पढ़ाई करता है. सभी का सीखने का, याद करने का तरीका भी अलग होता है. जानिए 10 ऐसे देश, जहां के स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा पढ़ाई करते हैं (Most Studious Students).
Most Studious Country: सबसे ज्यादा पढ़ाकू बच्चे किस देश में हैं?
NOP वर्ल्ड कल्चर स्कोर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा पढ़ाई करते हैं. भारतीय स्टूडेंट्स ने दुनियाभर के बच्चों को पीछे छोड़ दिया है. यहां के युवा पढ़ाई को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं. वो दिन में सबसे ज्यादा यानी करीब 10.42 घंटे पढ़ाई करते हैं. यह बात खुश होने के लिए अच्छी है लेकिन साथ ही मन में एक सवाल भी छोड़ जाती है कि क्या ये बच्चे पढ़ाई की तरह जिंदगी जीने के लिए भी इतने ही गंभीर हैं?
यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी के लिए छोड़ दी डॉक्टरी, पहली बार में बन गईं IAS अफसर
Thailand Education: दूसरे नंबर पर है थाइलैंड
टूरिज्म के लिए मशहूर थाइलैंड के स्टूडेंट्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. यहां के लोग भी दिन में 9.24 घंटे पढ़ाई करते हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चीन है, जहां के स्टूडेंट्स करीब 8 घंटे पढ़ाई करते हैं. फिलिपींस पढ़ने-लिखने वाले युवाओं की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. यहां के लोग प्रतिदिन 7.36 घंटे पढ़ाई करते हैं. इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर इजिप्ट यानी मिस्र है. खाड़ी देशों से इतर इस मुस्लिम बहुल राष्ट्र में लोग हर दिन करीब 7:30 घंटे पढ़ाई करते हैं.
Least Studious Country: सबसे कम पढ़ाकू देश
यूरोप महाद्वीप में स्थित देश चेकिया चेक रिपब्लिक के लोग औसत 07.24 घंटे पढ़ते हैं (हफ्ते में). रूस के नागरिक 7 घंटे और 6 मिनट पढ़ाई करते हैं. स्वीडन के नागरिक एक हफ्ते में फ्रांस के बराबर यानी 6 घंटे 54 मिनट पढ़ते हैं. इस लिस्ट में फ्रांस का नाम नौवें नंबर है. यहां के लोग सप्ताह में औसतन 6 घंटे और 54 मिनट पढ़ने में खर्च कर देते हैं. लिस्ट में 10वें नंबर पर हंग्री है, जहां के लोग औसतन हर हफ्ते 6.48 घंटे पढ़ाई करते हैं. यह सबसे कम पढ़ाकू देश है.
यह भी पढ़ें- बहुत खराब हो गई दिल्ली की हवा, परेशान हैं बच्चे, आखिर कब बंद होंगे स्कूल?
Tags: Education, Education news, World newsFIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 08:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed