FMGE परीक्षा आज क्या लीक हो गया पेपर NBEMS ने लिया बड़ा फैसला
FMGE परीक्षा आज क्या लीक हो गया पेपर NBEMS ने लिया बड़ा फैसला
FMGE 2024 Exam Date: देशभर के विभिन्न सेंटर्स पर आज, 06 जुलाई को एफएमजीई परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. विदेश से एमबीबीएस करके भारत में डॉक्टरी की प्रैक्टिस करने के लिए एफएमजीई परीक्षा पास करना जरूरी है. एफएमजीई पेपर लीक खबरों ने NBEMS को एक बड़ा फैसला लेने के लिए मजबूर कर दिया है.
नई दिल्ली (FMGE 2024 Exam Date). नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच के बीच आज, 06 जुलाई को मेडिकल की एक बड़ी परीक्षा होने वाली है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन देशभर में स्थित विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर जून सत्र की एफएमजीई परीक्षा आयोजित करवाने के लिए तैयार है. विदेश से एमबीबीएस करने के बाद भारत में डॉक्टर का लाइसेंस हासिल करने के लिए एफएमजीई परीक्षा पास करना जरूरी है. सोशल मीडिया पर एफएमजीई 2024 पेपर लीक होने की खबरें सामने आ रही हैं.
एनबीईएमएस ने नीट यूजी पेपर लीक मामले से सबक लिया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने 23 जून को होने वाली नीट पीजी परीक्षा स्थगित कर दी थी. अब बोर्ड ने एफएमजीई पेपर लीक होने की झूठी खबरें फैलाने वालों को वॉर्निंग दी है. एग्जाम 06 जुलाई को सीबीटी यानी कंप्यूटर मोड में होगा (FMGE Paper Pattern). राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने FMGE परीक्षा को लेकर गड़बड़ी करने और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की सख्त चेतावनी दी है.
FMGE Paper Leak: क्या टेलीग्राम पर बिक गया पेपर?
एफएमजीई परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले एक बड़ी खबर सामने आई. मामला केरल का है. बताया जा रहा है कि यहां एफएमजीई पेपर टेलीग्राम पर बेच दिया गया. इस संबंध में पुलिस ने केरल में एक ग्रुप के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है. बता दें कि हर साल लाखों एमबीबीएस ग्रेजुएट्स एफएमजीई परीक्षा देते हैं. FMGE का फुल फॉर्म फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन है. NBEMS ने एफएमजीई पेपर लीक को निराधार बताया है.
यह भी पढ़ें- कोटा से भी मिल सकता है मेडिकल कॉलेज में एडमिशन, जानें कब होगी काउंसलिंग
FMGE 2024: एफएमजीई पेपर नहीं हुआ तैयार
NBEMS ने एफएमजीई पेपर से जुड़ी कुछ डिटेल्स शेयर की हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब पेपर अभी तक तैयार ही नहीं है तो भला लीक कैसे हो सकता है. एनबीईएमएस ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कुछ जरूरी बातों को हाईलाइट किया है.
1- एफएमजीई जून 2024 एग्जाम शनिवार, 6 जुलाई को है. कुछ लोग FMGE कैंडिडेट्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ठगने की कोशिश कर रहे हैं. इनका दावा है कि इनके पास FMGE Exam Paper 2024 है और ये अच्छी-खासी रकम लेकर अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध करवा सकते हैं.
2- NBEMS को यह भी जानकारी मिली है कि केरल पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
3- NBEMS ने नोटिफिकेशन में जानकारी दी कि 6 जुलाई को होने वाले एफएमजीई यानी Foreign Medical Graduate Exam का प्रश्न पत्र फिलहाल तैयार ही किया जा रहा है.
4- इस नोटिस के जरिए आवेदकों को सूचना दी गई है कि वह किसी ठग के झांसे में आकर अपने कीमती समय, पैसे और भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें.
5- अगर कोई उम्मीदवार डायरेक्ट या इनडायरेक्ट, किसी भी तरीके से गैरकानूनी गतिविधि में शामिल पाया जाता है तो नेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड उस पर सख्त एक्शन लेगा.
यह भी पढे़ं- क्या NEET के बिना MBBS कर सकते हैं? 12वीं पास के लिए मेडिकल में हैं खूब मौके
FMGE 2024 Timings: एफएमजीई परीक्षा कितने बजे होगी?
FMGE जून 2024 परीक्षा 06 जुलाई 2024 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली का एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा (FMGE 2024 Timings). इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 जून को जारी कर दिया गया था. एफएमजीई परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों को NBEMS द्वारा निर्धारित की गईं एग्जाम गाइडलाइंस का पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें- CUET यूजी आंसर की कब आएगी? चेक करें लेटेस्ट अपडेट, जल्द जारी होगा रिजल्ट
FMGE 2024 Guidelines: नोट कर लें एफएमजीई गाइडलाइंस
एफएमजीई 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को इसके लिए जारी की गईं गाइडलाइंस की पूरी जानकारी होनी चाहिए- एफएमजीई 2024 एडमिट कार्ड A4 आकार की शीट के दोनों तरफ प्रिंट होना चाहिए. एफएमजीई हाॅल टिकट के साथ एक फोटो युक्त वैलिड पहचान पत्र लेकर जाना होगा. तय समय से देरी पर पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को एफएमजीई एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी. अभ्यर्थी रंगीन या मेहंदी लगे हाथों से एग्जाम नहीं दे सकते हैं. बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन के बाद ही अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर में एंट्री दी जाएगी. एग्जाम को निर्धारित समय के अंदर पूरा करना होगा. इसके लिए एक्सट्रा टाइम नहीं दिया जाएगा. एफएमजीई परीक्षा केंद्र पर मोबाइल व अन्य डिवाइस लेकर जाना मना है.
बता दें कि एनबीईएमएस ने नीट पीजी 2024 परीक्षा की नई डेट जारी कर दी है. नीट पीजी परीक्षा अब 11 अगस्त, 2024 को होगी. इसका प्रश्न पत्र परीक्षा से कुछ घंटे पहले तैयार किया जाएगा.
Tags: Medical Education, Neet exam, Paper LeakFIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 08:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed