पर्यटकों से गुलजार हुआ राजस्थान: उदयपुर से लेकर जयपुर तक फुल हुए होटल व्यवसायियों की खिली बांछें
पर्यटकों से गुलजार हुआ राजस्थान: उदयपुर से लेकर जयपुर तक फुल हुए होटल व्यवसायियों की खिली बांछें
Udaipur News: कोरोना के चलते राजस्थान में दो साल में पर्यटकों की संख्या में बीस गुना तक कमी आ गई थी. लेकिन अब होटलों में एडवांस बुकिंग से लग रहा है कि इस बार पर्यटकों का रिकॉर्ड टूटने वाला है. दीपावली के बाद से ही जयपुर से उदयपुर तक और जोधपुर से जैसलमेर तक के पर्यटन-स्थल गुलजार होने लगे हैं. इससे पर्यटन व्यवसाय भी फलता-फूलता नजर आ रहा हैं.
हाइलाइट्सटूरिस्ट सीजन में जयपुर-जैसलमेर में विदेशी पर्यटकों की बढ़ने लगी है आमदलेक सिटी के फतहसागर झील, पिछोला झील और सहेलियों की बाड़ी पर्यटकों से गुलजार
कमल दखनी.
उदयपुर. दो-ढाई साल के बाद टूरिस्ट सीजन (Tourist Season) में राजस्थान के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की खासी संख्या नजर आ रही है. उदयपुर (Udaipur) में स्थानीय और गुजराती पर्यटकों (Gujrati tourist) की बहार है तो जयपुर-जैसलमेर (Jaipur-Jaisalmer) में विदेशी पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है. देशी-विदेशी पर्यटकों के आने से होटल व्यवसाय (Hotel business) में भी काफी समय के बाद उछाल नजर आ रहा है. होटल एसोसिएशन के मुताबिक टूरिस्ट सीजन के लिए सितम्बर से ही एडवांस बुंकिंग शुरू हो गई थी. अक्टूबर के दूसरे वीक तक स्टार कैटेगरी के होटलों में 80 फीसदी रूम बुक हो चुके थे.
लेक सिटी की बात करें तो इन दिनों शहर में गुजराती पर्यटकों की बहार है. सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही हैं. कोरोना काल के दो साल बाद शहर में पर्यटकों की रेलमपेल देखी जा रही है. इससे होटल व्यवसाय में भी दो साल के बाद उछाल नजर आ रहा है. उदयपुर के प्रसिद्ध फतहसागर झील, पीछोला झील और सहेलियों की बाड़ी में पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है.
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर घुसपैठ का प्रयास, BSF ने राजस्थान में मार गिराया 1 पाक घुसपैठिया
लेक सिटी का भ्रमण और श्रीनाथ जी के दर्शन
नीली झीलों के शहर को देखने के साथ ही गुजराती पर्यटक श्रीनाथ जी की नगरी नाथद्वारा भी दर्शन करने भी जाते हैं. इस बार लेकसिटी में पर्यटन से जुड़े लोगों को खासी उम्मीद है कि उनका व्यापार भी अच्छा चलेगा. दीपावली के बाद पांच दिन तक गुजराती छुट्टियां मनाने हर साल लेकसिटी पहुंचते हैं. होटल में आने वाले पर्यटकों के कोरोना वेक्सीन सर्टिफिकेट भी देखकर ही रूम दिए जा रहे हैं.
अक्टूबर के मध्य से बढ़ गई पर्यटकों की रौनक
राजस्थान होटल एसोसिएशन के अनुसार राजस्थान में करीब 12 से 13 हजार छोटी-बड़ी होटल्स हैं. इसमें 75% तक बजट या उससे छोटी होटल शामिल हैं. जयपुर, उदयपुर और जोधपुर जैसे शहरों में बजट होटल्स में किराया 2 से 4 हजार प्रति नाइट तक है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि राजस्थान में ट्यूरिस्ट सीजन सितम्बर से शुरू हो जाता है और अक्टूबर में जयपुर, उदयपुर, जोधपुर में देशी-विदेशी पर्यटकों के आने से रौनक काफी बढ़ गई है. यह रौनक फरवरी तक चलेगी. जयपुर के हवामहल की बात करें तो वहां दिवाली के एक दिन बाद 6749 पर्यटक आए. इनमें 192 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. इससे कुल 358600 रुपये की आय हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Best tourist spot, Rajasthan news in hindi, Tourist Places, Tourist places in rajasthan, Tourists, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 17:11 IST