कौन हैं वे चार भारतीय छात्र जिनकी PM मोदी ने की तारीफ एक तो है JEE टॉपर
PM Narendra Modi, MannKiBaat: 21वीं सदी में भारत विज्ञान और गणित के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में चार होनहार छात्रों देवेश पंकज, संदीप कुची,देबदत्त प्रियदर्शी और उज्ज्वल केसरी की उपलब्धियों की तारीफ की.आइए जानते हैं कि ये चारों स्टूडेंट कौन हैं?
