काश! हमने भी किया होता निवेश 85 पैसे की चीज आज 85 लाख रुपये की हो गई
काश! हमने भी किया होता निवेश 85 पैसे की चीज आज 85 लाख रुपये की हो गई
Cryptocurrency on Record Level : एक समय था जब बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी पर किसी को भरोसा नहीं था और आज यह दुनिया का सबसे पसंदीदा निवेश विकल्प बनता जा रहा है. बिटक्वाइन पहली बार 1 लाख डॉलर के लेवल को पार कर चुकी है.
नई दिल्ली. एक निवेशक के तौर पर हमारी तलाश हमेशा ऐसे विकल्पों की रहती है, जहां कम पैसे लगाकर भी आप तगड़ा मुनाफा कमा सकें. इसके लिए कभी शेयर बाजार तो कभी म्यूचुअल फंड और प्रॉपर्टी की तरफ भागते हैं. लेकिन, साल 2009 में आए एक विकल्प ने इन सभी चीजों को पीछे छोड़ दिया. तब इसकी कीमत 1 रुपये से भी कम थी, लेकिन आज यह करीब 85 लाख रुपये की हो गई है. जी, बिलकुल सही पढ़ा आपने और इसमें निवेश करने वाले ने अगर 9 रुपये भी तब खर्च किए होते तो आज 8.5 करोड़ रुपये का मालिक होता.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की. इसे साल 2009 में जब लांच किया गया था, तब ज्यादातर लोगों को इस पर भरोसा नहीं था. मई, 2010 तक एक बिटक्वाइन की कीमत 0.01 डॉलर थी. अगर इसे आज के रुपये के भाव में देखें तो महज 85 पैसे के आसपास बैठती है. यानी 14 साल पहले 85 पैसे में अगर किसी ने बिटक्वाइन खरीदी होती तो आज उसके पास 85 लाख रुपये होते. ग्लोबल मार्केट में बिटक्वाइन का भाव 5 दिसंबर को बढ़कर 1 लाख डॉलर पहुंच गया है. इस लिहाज से रुपये में देखें तो इसकी कीमत 85 लाख रुपये के आसपास बैठती है.
ये भी पढ़ें – नौकरी खोजने वालों के लिए लकी रहा नवंबर, 20 साल में सबसे ज्यादा बढ़ा रोजगार, आंकड़े देख खुश हो जाएंगे युवा
ट्रंप और पुतिन की बातों से बढ़ी कीमत
बिटक्वाइन में सबसे तेज उछाल अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के हालिया बयानों से आया है. ट्रंप को क्रिप्टोकरेंसी का समर्थक माना जाता है और उनके राष्ट्रपति चुनाव जीतने से यह संकेत मिल रहा है कि आने वाले समय में डिजिटल करेंसी को लेकर आसान कानून बनाया जा सकता है. दूसरी ओर, पुतिन ने हाल में कहा था कि डिजिटल करेंसी को कोई बंद नहीं करने जा रहा और इसका भविष्य आगे भी सुरक्षित रहेगा.
4 हफ्ते में 45 फीसदी उछाल
ट्रंप और बिटक्वाइन के रिश्तों को आप ऐसे समझ सकते हैं कि उनके राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से महज 4 हफ्तों के भीतर ही इसकी कीमतों में 45 फीसदी का उछाल आ चुका है. इतना ही नहीं बिटक्वाइन इसी साल अपने निवेशकों को दोगुना रिटर्न दे चुकी है. आज इसका मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर (करीब 170 लाख करोड़ रुपये) पहुंच चुका है. बिटक्वाइन की यह कीमत तब है, जबकि साल 2022 में यह गिरकर 16 हजार डॉलर (13.60 लाख रुपये) के भाव पर पहुंच गई थी, जो 2 साल में ही आज 1 लाख डॉलर पर है.
ताबड़तोड़ बढ़ रहा निवेश
बिटक्वाइन में निवेश आज भी लगातार बढ़ता जा रहा है. ब्लूमबर्ग के अनुसार, साल 2024 में ही अब तक 32 अरब डॉलर (2.72 लाख करोड़ रुपये) का निवेश हो चुका है, जबकि 8 अरब डॉलर (करीब 70 हजार करोड़ रुपये) का निवेश तो सिर्फ ट्रंप की जीत के बाद से ही आ गया है. क्रिप्टो का मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है, जबकि दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियां Nvidia और Apple का मार्केट कैप 3.5 से 3.6 ट्रिलियन डॉलर है.
Tags: Bitcoin Scam, Business news, CryptocurrencyFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 10:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed