Bharatpur: इंजीनियर की नौकरी छोड़ शुरू किया गाय पालन अब प्रति माह कमा रहे लाखों रुपये

कमल मीणा ने बताया कि उनकी दिल्ली नगर निगम में सिविल इंजीनियर की नौकरी थी, लेकिन गांव से और पशु पालन से लगाव होने के कारण उनका दिल्ली जैसे महानगर में मन नहीं लगा. इसके बाद वर्ष 2018 में वो नौकरी छोड़ कर उच्चैन कस्बे के पास स्थित पना गांव में आकर 15 बीघा जमीन में लोहगढ़ फार्म हाउस बनाया

Bharatpur: इंजीनियर की नौकरी छोड़ शुरू किया गाय पालन अब प्रति माह कमा रहे लाखों रुपये
ललितेश कुशवाहा भरतपुर. आज के दौर में अच्छी डिग्री लेकर भी युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अच्छी खासी नौकरी छोड़कर स्वरोजगार कर लाखों कमा रहे हैं. राजस्थान के भरतपुर जिले के कमल मीणा ने इंजीनियर की नौकरी छोड़ कर गांव में गौ पालन किया. अब वो गाय के दूध से लेकर गोबर के प्रोडेक्ट बनाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं. साथ ही फार्म हाउस में आर्गेनिक खेती भी कर रहे हैं. कमल मीणा ने बताया कि उनकी दिल्ली नगर निगम में सिविल इंजीनियर की नौकरी थी, लेकिन गांव से और पशु पालन से लगाव होने के कारण उनका दिल्ली जैसे महानगर में मन नहीं लगा. इसके बाद वर्ष 2018 में वो नौकरी छोड़ कर उच्चैन कस्बे के पास स्थित पना गांव में आकर 15 बीघा जमीन में लोहगढ़ फार्म हाउस बनाया. उन्होंने यहां गुजरात से गिर नस्ल की चार गाय लाकर उसका पालन किया. साथ ही आर्गेनिक खेती भी करने लगे. उनके इस कार्य में उनकी पत्नी विरमा देवी भी साथ दे रही हैं. एक गाय से कमाते हैं ढाई लाख रुपये सालाना कमल मीणा ने बताया कि वो पद्मश्री सुभाष पालेकर से मिले तो उन्होंने उन्हें गुजरात के रमेश रुपालिया से मिलने की बात कही. तब वो गुजरात गए और उनसे मुलाकात की. साथ ही उनकी गोशाला देखी और वहां ट्रेनिंग ली. उनसे गिर नस्ल की चार गाय लाकर शुरुआत की. आज उनके फार्म हाउस में 25 गायें हैं जिनसे वो प्रति गाय ढाई लाख रुपए सालाना कमाई कर रहे हैं. इसके अलावा, वो गाय के गोबर से इको फ्रेंडली मूर्ति, गमला, दीपक, धूप बत्ती, शुभ लाभ स्टैच्यू, लकड़ी आदि सहित 55 आइटम बनाकर भी बेचते हैं. प्रत्येक प्रोडेक्ट की कीमत एक रुपए से लेकर 50 रुपए तक है. वहीं, गाय का दूध 50 रुपये प्रति लीटर व घी 2,500 रुपए प्रति किलो बेच रहे हैं. कमल मीणा एक गाय के रख-रखाव पर प्रति वर्ष 35 से 50 हजार रुपए खर्च करते हैं. आर्गेनिक कृषि कर बेच रहे हैं फसल उन्होंने बताया कि गाय पालन के साथ-साथ गोबर के खाद से आर्गेनिक खेती कर रहे हैं. फार्म हाउस में बाजरा, गन्ना, ज्वार, अमरूद, बेर के अलावा कई तरह की सब्जियां भी उगाते हैं. उनके द्वारा उगाई जाने वाली सब्जियों में फूल गोभी, पत्ता गोभी, भिंडी, पालक, मेथी, धनिया, तुरई, घीया, सीताफल, मिर्च और करेला शामिल है. वहीं, जिंक आयरन युक्त काला गेहूं 8,000 रुपये क्विंटल, मोती दाने वाला बोधका गेहूं 6,000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा हैं. कमल की पत्नी विरमा देवी ने बताया कि हमने अपने यहां कई लोगों को रोजगार दे रखा है. हम गाय के गोबर से बायो गैस बनाकर बिजली की बचत करते हैं. हमारे फार्म हाउस में लगी सभी मशीनें बायो गैस से चल रही हैं. हमारे द्वारा बनाए जा रहे प्रोडेक्ट की मांग राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश से भी आ रही है. नेचुरल फार्मिंग के माध्यम से सालाना एक करोड़ रुपये के आसपास आय है. कोई भी नेचुरल फार्मिंग की ले सकता है ट्रेनिंग उन्होंने बताया कि इस बार उनके यहां दीपावली के पर्व को लेकर ढाई लाख से अधिक दीपक बनाए गये थे. यह सभी के सभी बिक गये हैं. विरमा देवी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नेचुरल फार्मिंग करना चाहता है तो 9079235873/9136299290 नंबर पर हमसे संपर्क कर इसकी ट्रेनिंग लेकर नई तरह से कृषि सीख सकता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Agriculture, Bharatpur News, Cow, Farming, Rajasthan news in hindiFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 18:13 IST