जम्मू के कठुआ में सड़क दुर्घटना में गोपालगंज के रहने वाले पति-पत्नी की मौत बेटी घायल

Bihar News: मंगलवार की देर रात अपनी बीमार मां के लिए हरि किशोर राय, उनकी पत्नी माधुरी देवी और उनकी 16 वर्षीय बेटी भोजन लेकर अस्पताल जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से घायल बबीता कुमारी को इलाज के लिए जम्मू के कठुआ में अस्पताल में भर्ती कराया गया है

जम्मू के कठुआ में सड़क दुर्घटना में गोपालगंज के रहने वाले पति-पत्नी की मौत बेटी घायल
गोपालगंज. जम्मू के कठुआ में हुए सड़क दुर्घटना में बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) के रहने वाले पति-पत्नी की मौत हो गई है. इस हादसे में मृतकों की 16 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हुई है. मृतकों की पहचान गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव निवासी हरि किशोर राय (36 वर्ष) और उनकी पत्नी माधुरी देवी (34 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक हरि किशोर राय जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में ठेकेदारी का काम करते थे. मिली जानकारी के मुताबिक हरि किशोर राय की मां बीमार थीं, उन्हें इलाज के लिए जम्मू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार की देर रात अपनी बीमार मां के लिए पति-पत्नी और उनकी बेटी भोजन लेकर अस्पताल जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से घायल बबीता कुमारी को इलाज के लिए जम्मू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही गोपालगंज जिले के हमीदपुर गांव में मृतकों के घर में कोहराम मच गया. मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनके परवरिश को लेकर परिजनों को चिंता सताने लगी है. परिजनों ने बताया कि सबसे बड़‍ी बेटी बबीता अस्पताल में भर्ती है. वहीं, बेटी अनिशा कुमारी, बेटा अनीश कुमार और शिवम कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है. पीड़ित परिजन बुधवार को जम्मू के कठुआ के लिए रवाना हो गए हैं. मृतकों के शव उनके पैतृक गांव में लाया जायेगा जहां उनका दाह-संस्कार किया जायेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Gopalganj news, Road accident, Truck accidentFIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 22:21 IST