गगनयान मिशन: इसरो को मिली बड़ी कामयाबी क्रू एस्केप सिस्टम का सफल परीक्षण किया

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो (ISRO)) को गगनयान परियोजना (Gaganyaan Mission) में बड़ी कामयाबी मिली है. इसरो ने बताया कि बुधवार को श्रीहरिकोटा से क्रू एस्केप सिस्टम (सीईएस) के लो एल्टीट्यूड एस्केप मोटर का सफल परीक्षण किया है.

गगनयान मिशन: इसरो को मिली बड़ी कामयाबी क्रू एस्केप सिस्टम का सफल परीक्षण किया
हाइलाइट्सगगनयान मिशन में इसरो को बड़ी कामयाबी सुरक्षा के कई परीक्षण में जुटा है इसरो अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा के लिए हुआ परीक्षण श्रीहरिकोटा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो (ISRO)) को गगनयान परियोजना (Gaganyaan Mission) में बड़ी कामयाबी मिली है. इसरो ने बताया कि बुधवार को श्रीहरिकोटा से क्रू एस्केप सिस्टम (सीईएस) के लो एल्टीट्यूड एस्केप मोटर का सफल परीक्षण किया है. सीईएस अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने में कारगर साबित होगा. यह घटना के मामले में क्रू मॉड्यूल को हटा लेता है. इसरो ने कहा कि क्रू एस्केप सिस्टम (सीईएस) किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में गगनयान मिशन के क्रू मॉड्यूल को छीन लेता है और अंतरिक्ष यात्रियों को बचाता है.  भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन “गगनयान” 2023 में लॉन्च किया जाएगा. इसरो ने कहा कि जब इंसानों को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा तो सुरक्षा पर बहुत ध्यान देना होगा. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मिशन है. जब हम मनुष्यों को अंतरिक्ष में भेजते हैं तो हमें बेहद सावधान रहना पड़ता है. इसरो ने बताया कि सुरक्षा को लेकर परीक्षण किए जा रहे हैं तथा हम इसका और अधिक बार परीक्षण कर रहे हैं, हम इसे बहुत सावधानी से करना चाहेंगे. अगले साल के मध्य में विभिन्न प्रदर्शनों और एक मानवरहित मिशन को अंजाम दिया जाएगा तथा सुनिश्चित किया जाएगा कि सबकुछ ठीक है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Gaganyaan mission, ISROFIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 22:12 IST