बिहार की सियासत में सत्ता की कुंजी यादवों के पासबिहार में यह पूंजी किसके पास
बिहार की सियासत में सत्ता की कुंजी यादवों के पासबिहार में यह पूंजी किसके पास
Bihar Caste Politics: बिहार की राजनीति में जाति का खेल हमेशा से रहा है और यादवों का प्रभाव भी चुनाव दर चुनाव देखा गया है. 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले यह सवाल फिर गरमाया है कि क्या यादव वोट बैंक एक बार फिर सत्ता की दिशा तय करेगा? बिहार में यादवों की आबादी और उनके सियासी दबदबे ने हर चुनाव में सियासी पंडितों को हैरान किया है. क्या यह समुदाय अपने दिग्गज नेताओं के इशारे पर एकजुट रहेगा, या नई पीढ़ी के नेता इसे नया मोड़ देंगे? आइए, जानते हैं यादवों के प्रभाव, उनके जिले, सीटें, नेता और सियासी भूमिका को करीब से समझते हैं.