अमेरिका में हिट भारतीय चावल पर क्यों और टैरिफ लगाने जा रहे ट्रंप क्या कारण
ऐसा लगता है कि अमेरिका में जमकर पसंद किए जाने वाले भारतीय चावल पर शामत आने वाली है. इसकी पसंद और सस्ते दाम के चलते इस पर अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ की और गाज गिरा सकते हैं. दरअसल भारतीय चावल की अमेरिका में लोकप्रियता और इसका बड़ा बाजार अमेरिकी किसानों को लंबे समय से खटकता रहा है.