रिवर्स गियर लगाकर पुराने दौर में वापस नहीं VB-G RAM G योजना पर किरेन रिजिजू की दो टूक
VB-G RAM G कानून पर केंद्र ने अपना रूख साफ कर दिया है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने साफ किया कि योजना MNREGA की जगह लागू होगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष विरोध करता है तो करते रहे, अब कानून बन गया है तो इसे रिवर्स नहीं किया जाएगा.नई योजना में 125 दिन काम, केंद्र का ज्यादा नियंत्रण और फंडिंग में बदलाव है.