मोदी जी बिना कुछ बोले इतने साल विषपान करते रहे मैंने उन्हें दर्द झेलते देखा है गुजरात दंगों पर अमित शाह

Amit shah on Gujarat riots: गुजरात दंगों पर इंटरव्यू के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "18-19 साल की लड़ाई, देश का इतना बड़ा नेता एक शब्द बोले बगैर सभी दुखों को भगवान शंकर द्वारा विषपान की तरह गले में उतार सहन करके लड़ता रहा... सबकुछ सत्य होने के बावजूद चूंकि न्यायिक प्रक्रिया चालू है, हम कुछ नहीं बोलेंगे, ये स्टैंड कोई बहुत मजबूत मन का आदमी ही ले सकता है."

मोदी जी बिना कुछ बोले इतने साल विषपान करते रहे मैंने उन्हें दर्द झेलते देखा है गुजरात दंगों पर अमित शाह
नई दिल्ली. साल 2002 में हुए गुजरात दंगों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई को विस्तृत इंटरव्यू दिया और इस दौरान तमाम पहलुओं पर खुलकर बात की. इतनी लंबी कानूनी लड़ाई के दौरान गुजरात के तत्कालीन सीएम और अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिना एक शब्द बोले सब आरोप सहन करने पर भी गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘मैंने मोदी जी को नजदीक से इस दर्द को झेलते हुए देखा है. 18-19 साल की लड़ाई के दौरान वह सभी दुखों को भगवान शंकर के विषपान की तरह गले में उतारकर, सहन करके लड़ते रहे, फिर भी एक शब्द नहीं बोले. ये सब कोई बहुत मजबूत मन का आदमी ही कर सकता है.’ एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंटरव्यू के दौरान कहा, “18-19 साल की लड़ाई, देश का इतना बड़ा नेता एक शब्द बोले बगैर सभी दुखों को भगवान शंकर के विषपान की तरह गले में उतारकर सहन करके लड़ता रहा. और आज जब अंत में सत्य सोने की तरह बाहर आया है, चमकता हुआ बाहर आया है तो आनंद ही होगा.” बता दें कि 2002 के गुजरात दंगों के मामले में जकिया जाफरी की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने गत 24 जून को खारिज कर दिया. इसमें उन्होंने तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी सहित 64 लोगों को एसआईटी की ओर से दी गई क्लीन चिट को चुनौती दी थी. एसआईटी की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ जकिया जाफरी की याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मजिस्ट्रेट के आदेश को बरकरार रखा है. शीर्ष अदालत ने फैसला देते हुए अपनी टिप्पणी में कहा कि जकिया जाफरी की अपील में दम नहीं है और खारिज करने लायक है. गृह मंत्री अमित शाह ने एएनआई से इंटरव्यू में आगे कहा, “मैंने मोदी जी को नजदीक से इस दर्द को झेलते हुए देखा है. आरोपों को झेलते हुए देखा है. और सबकुछ सत्य होने के बावजूद भी, क्योंकि न्यायिक प्रक्रिया चालू है, हम कुछ नहीं बोलेंगे, इस स्टैंड को बहुत मजबूत मन का आदमी ही ले सकता है.” #WATCH | A tall leader fought this 18-19-yr-long fight without saying a word&braving all pain like ‘vishpaan’ of Lord Shankar…I saw him suffering through this very closely. Only a strong-willed person could’ve taken stand to not say anything as case was sub-judice: HM Amit Shah pic.twitter.com/aATkeKbKhE — ANI (@ANI) June 25, 2022 गृह मंत्री शाह ने कहा कि “इस वक्त जो बातें मैं इंटरव्यू में बोल रहा हूं, गुजरात के गृह मंत्री के नाते बोल सकता था, पार्टी अध्यक्ष के रूप में कह सकता था क्योंकि परिस्थिति में कोई बदलाव नहीं है. फैक्ट फैक्ट हैं, परंतु संपूर्ण न्यायिक प्रक्रिया जब तक समाप्त नहीं हुई, तब तक मोदी जी ने इसको प्रभावित करने के लिए कुछ नहीं कहा. चुपचाप सब कुछ सहन करते रहे.” ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Amit shah, Gujarat Riots, Narendra modiFIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 11:16 IST