ईसी की नोटिस पर बोले संजय राउत- 11 करोड़ दिलों में बसती है शिवसेना और क्या सबूत चाहिए

राउत ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 56 साल पहले बालासाहेब ठाकरे द्वारा गठित एक पार्टी को जनता का समर्थन साबित करने के लिए दस्तावेज जमा करने को कहा गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के 11 करोड़ लोग शिवसेना के समर्थन का सबूत हैं.

ईसी की नोटिस पर बोले संजय राउत- 11 करोड़ दिलों में बसती है शिवसेना और क्या सबूत चाहिए
हाइलाइट्सराउत ने कहा, जिन लोगों ने शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपा है, उन्हें राज्य के लोग कभी माफ नहीं करेंगे.निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि दोनों खेमों से दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया है.राउत ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बैठे लोगों के हाथ में बागी हथियार बन गए हैं. नई दिल्ली: शिवसेना (Shiv Sena) के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शनिवार को कहा कि राज्य की जनता उन लोगों को नहीं भूलेगी जिन्होंने पार्टी की पीठ में छुरा घोंपा है. राउत की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमों को पार्टी के चुनाव चिह्न पर अपने दावों के समर्थन में दस्तावेज जमा करने को कहा है. राउत ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 56 साल पहले बालासाहेब ठाकरे द्वारा गठित एक पार्टी को जनता का समर्थन साबित करने के लिए दस्तावेज जमा करने को कहा गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के 11 करोड़ लोग शिवसेना के समर्थन का सबूत हैं. 10-12 लोगों को रिश्वत देकर तोड़ लेना कोई सबूत नहीं है.’’ बागी हथियार बन गए हैं राउत ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बैठे लोगों के हाथ में बागी (विधायक) हथियार बन गए हैं, जो बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के लोग आपको मुंहतोड़ जवाब देंगे.’’ उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे को उनके राज्यव्यापी दौरे के दौरान लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है. राउत ने कहा, ‘‘जिन लोगों ने शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपा है, जिन्होंने महाराष्ट्र के गौरव को ठेस पहुंचाया है, उन्हें राज्य के लोग कभी माफ नहीं करेंगे.’’ राउत ने सवाल किया, ‘‘शिवसेना महाराष्ट्र के हर व्यक्ति के दिल में बसती है. यह महाराष्ट्र में हर हाथ को ताकत देती है. और क्या सबूत चाहिए.’’ निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि दोनों खेमों से दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया है, जिनमें पार्टी की विधायी और संगठनात्मक इकाइयों से समर्थन का पत्र तथा विरोधी गुटों के लिखित बयान शामिल हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Election commission, Maharashtra Politics, Sanjay raut, Shiv senaFIRST PUBLISHED : July 23, 2022, 23:34 IST