झारखंड के इस ब्लॉक में पसरा सन्नाटापुलिस फोर्स के बूटों की आवाज से हड़कंप

Jharkhand News: हजारीबाग के बड़कागांव महुदी-सोनपुरा इलाके में हुई हिंसक झड़प में कुछ लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हंगामा इसलिए हुआ क्योंकि धार्मिक कारण से धरना दे रहे एक पक्ष के लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. दो घंटे से अधिक समय तक क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.

झारखंड के इस ब्लॉक में पसरा सन्नाटापुलिस फोर्स के बूटों की आवाज से हड़कंप
सुशांत सोनी/ हजारीबाग. झारखंड में हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड के महूदी में दो समुदायों के बीच झड़प हुई है जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. पूरा मामला महूदी रामनवमी जुलूस मार्ग से जुड़ा हुआ है. विगत 13 जुलाई से हिंदू धर्मावलंबी हनुमान चालीसा का पाठ कर धरना पर बैठ गए कि उन्हें महुदी से जुलूस निकालने की अनुमति दी जाए. बताया जा रहा है कि शांति व्यवस्था बहाल रहे इसे देखते हुए हिंदू धर्म प्रचारक को पुलिस ने बीती रात हिरासत में ले लिया. वहीं आज विवाद बढ़ गया और पथराव की घटना हुई. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है. हिंसक घटना को लेकर पुलिस के द्वारा किसी भी व्यक्ति को घटनास्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. बताया जा रहा है कि बड़कागांव के महुदी गांव में लगभग 40 वर्षों से चले आ रहे रामनवमी व मुहर्रम जूलूस मार्ग विवाद को लेकर एक समुदाय शांति पूर्वक धरना-प्रदर्शन कर रहा था. अपने आराध्य देव की प्रतिमा रख भजन कीर्तन कर रहे लोगों को प्रशासन ने 15 जुलाई की रात्रि लगभग 11:30 हिरासत में ले लिया. हिन्दू प्रचारक अमन कुमार व अजय कुमार सिंह को हिरासत में लेने के बाद मौजूद लोग आक्रोशित हो गए, जिसके बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए प्रशासन ने बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस भी छोड़े. इसके बाद स्थिति को नियंत्रण करने के लिए भारी पुलिस बल लगाया गया. वहीं पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों में सुबह में झड़प व पथराव होने की सूचना प्राप्त हुई जिसमें पुलिस के वज्र वाहन पर ईंट के निशान हैं. हजारीबाग सदर एसडीएम शैलेश कुमार व एसडीपीओ बड़कागांव कुलदीप कुमार ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही. पुलिस ने कहा कि किसी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी. वहीं किसी को घायल होने की सवाल पर कहा कि कोई घायल नहीं है, जबकि एक ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन द्वारा मार कर घायल करने की बात बतायी है. घटना में घायल हुए ग्रामीण को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया है. वहीं, प्रशासन के द्वारा क्षेत्रवासियों शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गई है. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि लगभग 40 वर्ष से रामनवमी जूलूस मार्ग विवाद को लेकर दोनों समुदाय का रामनवमी जूलूस व मुहर्रम जुलूस महुदी से सोनपुरा नहीं आ रहा है. लेकिन, इस वर्ष रामनवमी के अष्टमी के दिन शांतिपूर्वक महुदी से सोनपुरा मेला टांड़ जूलूस पहुंचा पर वापसी के क्रम में प्रशासन द्वारा संवेदनशील व जूलूस रुट चार्ट में नहीं होने के कारण प्रतिबंधित मार्ग बता कर रोक दिया गया. इसी रामनवमी जूलूस को वापस महुदी ले जाने की मांग धरना-प्रदर्शन कर भजन कीर्तन करते हुए कर रहे थे और ऐसी घटना देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि इस बार प्रशासन की उपस्थिति में उत्क्रमित विद्यालय महुदी से कनोदा तक मुहर्रम का छोटकी चौकी की जूलूस लाया गया और वापसी भी हुई. गौरतलब है कि इस विवाद का कब-तक पटाक्षेप होगा यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा और प्रशासन कितनी मुस्तैदी से स्थिति को नियंत्रित करते हुए मुहर्रम जूलूस शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने में सफल हो पाता यह भी चुनौती है. Tags: Communal Riot, Communal Tension, Hazaribagh news, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 18:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed