इस गांव में खटाखट आ रहा खातों में पैसा बिजनेस सुन घूम जाएगा सिर

biahr News : बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के जवकटिया गांव की आबादी करीब 13000 है. इस गांव के पूरे देश से पैसे ही बारिश होती है. यहां के बच्चों से लेकर बूढ़े लोग बैंक खाता खुलवाते हैं. खातों में खटाखट पैसे आते हैं. गांव के 300 युवा लड़के लग्जरी लाइफ जीते हैं. आइये जानते हैं कि यहां के लोग कौनसा बिजनेस करते हैं...

इस गांव में खटाखट आ रहा खातों में पैसा बिजनेस सुन घूम जाएगा सिर
बेतिया. भारत-नेपाल सीमा के इलाके तेजी से साइबर अपराध की ओर बढ़ रहे हैं. पश्चिम चम्पारण का जवकटिया गांव हाल के दिनों में साइबर फ्रॉड गिरोह का हब बन गया है. गिरोह के पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस की जांच जवकटिया गांव के आसपास केंद्रित हो गई है. न्यूज 18 की टीम की तफ्तीश में कई खुलासे हुए. एनएच-727 पर बसे इस गांव की आबादी करीब 13000 है. यहां के लोग बैंक में खाते खुलवाते हैं और उसे किराए पर दे देते हैं. 20 साल के लड़के काली कमाई से कार खरीद रहे हैं. लड़कियां भी अब साइबर ठगी की गैंग में शामिल होने लगी हैं. आठ साल पहले साइबर अपराध की दुनिया में एक युवक ने कदम रखा. देखते ही देखते इसे साइबर फ्रॉड का हब बना दिया. मझौलिया थाना के जवकटिया गांव में करीब 300 लोगों की साइबर अपराध में संलिप्तता सामने आई है. गिरोह के सदस्य आसपास के युवकों को भी टीम में जोड़ रहे हैं. कटिहार साइबर पुलिस के हत्थे चढ़ा 24 साल के नेस्ताक आलम ने पाकिस्तान को लेकर जो खुलासे किए थे. उसने सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए. नेस्ताक के साथ पकड़ी गई ईशा कुमारी मधुबन पूर्वी चम्पारण को भी गिरफ्तार किया गया था. कई बैंकों के 16 एटीएम कार्ड, करोड़ों के बैंक ट्रांजेक्शन के साक्ष्य, सैकड़ों बैक खातों की डिटेल, पैन कार्ड, 100 से अधिक बैंकिंग क्यूआर कोड, पाकिस्तानी संपर्क वाले कई वर्चुअल मोबाइल नंबर इनके कब्जे से मिले हैं. ये पाकिस्तानी अपराधियों के साथ मिलकर ठगी करते थे. जब मझौलिया पुलिस ने जवकटिया में 29 जून को एक घर की तलाशी ली तो मिंटू आलम और इम्तियाज आलम नामक दो साइबर फ्रॉड सात लाख कैश के साथ पकड़े गए थे. दोनों के पास ने बैकों के कई एटीएम और मोबाइल भी बरामद हुए. पूछताछ के बाद बेतिया पुलिस साइबर फ्रॉड गिरोह के फॉरवर्ड-बैकवर्ड लिकेंज को खंगाल रही है. पुलिस को जब्ती सूची तैयार करने के दौरान गांव में एक गवाह तक नहीं मिला. करीब 117 खातों के संचालन पर रोक जवकटिया से जुड़े भारतीय स्टेट बैंक के मझौलिया शाखा में करीब 117 खातों के संचालन पर रोक लगाई गई है. इन खातों से संदिग्ध लेनदेन के बाद बैंक की ओर से यह कार्रवाई की गई है. इस गांव के खातों पर निगरानी चल रही है. गांव के लोगों का खाता बैंक अब खोलने से भी इनकार कर रहे है. गांव में साइबर फ्रॉड के तार इस कदर फैल रहा है कि अब एक-एक खाते पर पैनी नजर रखी जा रही है. गांव में कब कहां की पुलिस पहुंच जाएगी, यह भी तय नहीं है. 2019 में हुई थी शाहिद की गिरफ्तारी 2019 में शाहिद उर्फ साहिदा की गिरफ्तारी हुई थी. करोड़ों रुपये के बैंक ट्रांजेक्शन के बाद मझौलिया पुलिस इस गांव में पहुंची थी. तब पहली बार साइबर अपराध की कहानी सामने आई थी. यूपी एटीएस ने भी बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के मझौलिया थानाक्षेत्र के जवकटिया वार्ड नंबर एक के रहने वाले जियाउल हक का नाम सामने आया. जानकारी मिली कि आरोपी जियाउल हक सीधे तौर पर पाकिस्तानी एजेंटो के संपर्क में है. खुद की पहचान छिपाने के लिए नेपाल के सिम से व्हॉट्सअप अकाउंट बनाकर पुलिस को चकमा देता है. आज जवकटिया गांव जामताड़ा के बाद साइबर अपराध का बड़ा हब बन चुका है. Tags: Bihar News, Crypto currency, Cyber Fraud, Shocking newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 18:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed