शहाबुद्दीन-तस्लीमुद्दीन अमर रहे पर घिरे तेजस्वी बीजेपी बोली-तेजाब न्याय

Bihar Chunav 2025: आरजेडी की राष्ट्रीय परिषद बैठक में तेजस्वी यादव ने मोहम्मद शहाबुद्दीन और तस्लीमुद्दीन के लिए ‘अमर रहे’ के नारे लगवाने ने बिहार की सियासत को गर्म कर दिया है. लालू और राबड़ी की मौजूदगी में दिए गए इस बयान पर BJP ने तेजस्वी को ‘तेज़ाब न्याय’ का प्रतीक बताकर हिंदू विरोधी और अपराधियों का संरक्षक करार दिया. सोशल मीडिया पोस्ट में BJP ने इसे तुष्टिकरण की सियासत बताया. बता दें कि शहाबुद्दीन पर चंदा बाबू के बेटों की तेजाब से हत्या का आरोप था.

शहाबुद्दीन-तस्लीमुद्दीन अमर रहे पर घिरे तेजस्वी बीजेपी बोली-तेजाब न्याय