पुतिन के कट्टर दुश्‍मन संग डिफेंस डील ₹8000 करोड़ से भर दी झोली

India-America Defence Deal: आत्‍मनिर्भर भारत मुहिम के तहत डिफेंस सेक्‍टर में ज्‍यादा से ज्‍यादा देसी टेक्‍नोलॉजी को अपनाया जा रहा है. फाइटर जेट से लेकर मिसाइल और एयर डिफेंस सिस्‍टम तक में देसी तकनीक का इस्‍तेमाल किया जा रहा है. भारत ने अपने दम पर 5th जेनरेशन फाइटर जेट बनाने के लिए AMCA प्रोजेक्‍ट लॉन्‍च किया है. इसके बावजूद डिफेंस सिस्‍टम को अपग्रेड करने के लिए हजारों-लाखों करोड़ में जेट, हेलीकॉप्‍टर से लेकर मिसाइल और वायु रक्षा प्रणाली आयात करने पड़ते हैं.

पुतिन के कट्टर दुश्‍मन संग डिफेंस डील ₹8000 करोड़ से भर दी झोली