अब NCR में बनेंगे ताजा हवा वाले घर फ्लैट के अंदर 50 से कम होगा AQI पानी मिलेगा शुद्ध! कंपनी कर रही दावा
भारत की नेट जीरो इंजीनियरिंग पर काम करने वाली कंपनी बूट्स ने दिल्ली-एनसीआर में नेट-जीरो घर बनाने का दावा किया है. कंपनी का कहना है कि वह ऐसे घर बनाएगी जहां घर के अंदर AQI 50 से कम होगा, कार्बन डाई ऑक्साइड का स्तर नियंत्रित होगा, शुद्ध पानी और ऊर्जा दक्षता मिलेगी. इसकी शुरुआत नोएडा, अलवर, वृंदावन से की गई है.