गहरे गड्डे में गिरा मासूम 20 फीट नीचे फंसा अंदर थे 2 सांप और फिर आया फरिश्ता
गहरे गड्डे में गिरा मासूम 20 फीट नीचे फंसा अंदर थे 2 सांप और फिर आया फरिश्ता
Alwar News: अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके में आज बड़ा हादसा टल गया. यहां एक मासूम बच्चा कुएं के पास बने गहरे गड्डे में गिर गया और करीब 20 फीट नीचे फंस गया. इस गड्डे में दो सांप भी थे. बाद में वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. बच्चे को पड़ोस के गांव के युवक ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
अलवर. अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके के कनवाड़ा गांव में कुएं की पास बनी गहरी झिरी (गड्डे) में गिरे 5 साल के मासूम गोलू को ढाई घंटे की मशक्कत के बाद सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है. यह मासूम कनवाड़ा गांव के सुरेंद्र कुमार चौधरी के मकान से 100 मीटर दूर खेत में स्थित कुएं के पास बने गड्डे में गिर गया था. वह करीब 20 फीट नीचे फंस गया. इस गड्डे में दो सांप भी मौजूद थे. इस मासूम बच्चे के लिए पड़ोस के गांव में रहने वाला युवक असर खान फरिश्ता बनकर आया और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लाया. असर ने सांपों को भी रेस्क्यू बाहर निकाल दिया.
मासूम गोलू के दादा रामचरण चौधरी ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे उसके पोते गोलू और नन्नू खेल थे. तभी मिट्टी धंसने से कुएं के पास बनी झिरी में गोलू गिर गया. उन्होंने उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए. अभिषेक उर्फ गोलू अपने छोटे भाई नन्नू के साथ नहाने गया था. इस कुएं के आस-पास दूसरे खेत भी हैं. खेत में सिंचाई की वजह से कुए के पास झिरी बैठ हुई थी.
लकड़ी के सहारे लटका रहा बच्चा
गोलू गड्ढे में गिर गया लेकिन वह अंदर एक लकड़ी (फर्मा) के सहारे लटका. रामचरण ने लाठी डालकर पोते को बचाने का भी प्रयास किया. लेकिन गोलू और नीचे की तरफ चला गया. इस गड्डे में दो सांप भी थे। यह देखकर रामचरण घबरा गया. इसके बाद उसने आस-पास के लोगों को बुलाया. मासूम के पिता मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना दी.
बच्चे को अस्पताल में कराया गया है भर्ती
इसी दौरान बच्चे को बचाने के लिए पास के गांव का मुस्लिम युवक असर खान फरिश्ता बनाकर आया. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन भी वहां पहुंच गया. प्रशासन ने जेसीबी की मदद से उसके पास दूसरा गड्डा खोदने की कार्रवाई शुरू की. लेकिन इस बची असर खान जान जोखिम में डालकर गड्डे में उतर गया. उसने पहले दोनों सांपों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. फिर बच्चे को भी सुरक्षित बाहर निकाल लाया. मौके पर मौजूद डॉक्टर्स की टीम ने उसकी जांच की. इसके बाद उसे लक्ष्मणगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां बच्चा सुरक्षित है और उसे शाम तक घर भेज दिया जाएगा.
Tags: Alwar News, Rajasthan news, Rescue operationFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 17:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed