पीएम मोदी को क्लीन चिट: 7 एजेंसिंयों ने की थी नरेन्द्र मोदी से पूछताछ राहुल गांधी तो 1 में हैं परेशान-भाजपा
पीएम मोदी को क्लीन चिट: 7 एजेंसिंयों ने की थी नरेन्द्र मोदी से पूछताछ राहुल गांधी तो 1 में हैं परेशान-भाजपा
Clean chit to PM Modi: कांग्रेस नेता राहुल गया गांधी से हो रही ईडी की पूछताछ पर कटाक्ष करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री को 9 घंटे पूछताछ की गई थी और इस दौरान एक भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा नहीं किया था. पीएम मोदी से तो 7 एजेंसियो ने कई बार पूछताछ की थी, लेकिन कभी धैर्य नहीं खोया.
पटना. वर्ष 2002 में हुए गुजरात दंगे के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और 63 अन्य लोगों को विशेष जांच दल यानी SIT द्वारा क्लीन चिट दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया. यह याचिका गुजरात दंगों में मारे गए कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी ने दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में तल्ख टिप्पणी करते हुए इसे किसी गुप्त उद्देश्य के लिए मामले को जारी रखने की गलत मंशा से डाली गई याचिका कहा. कोर्ट ने यह भी कहा कि जो प्रक्रिया का इस तरह से गलत इस्तेमाल करते हैं, उन्हें कटघरे में खड़ा करके उनके खिलाफ कानून के दायरे में कार्रवाई की जानी चाहिए. भाजपा नेताओं ने सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले को सत्य की जीत करार दिया है. इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया.
गुजरात दंगे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को क्लीन चिट मिलने के बाद शुक्रवार को रविशंकर प्रसाद ने पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों से पीएम मोदी लगाए गए आरोपों व उसपर होने वाली कानूनी कार्रवाइयों को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पूर्व के केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है और जाकिया जाफरी ने केस किया था कि नरेन्द्र मोदी के मामले में जांच हो. नरेन्द्र मोदी 12 साल तक मुख्यमंत्री रहे और 9 सालों से प्रधानमंत्री हैं. 7 एजेंसियों के द्वारा उनके मामले की जांच हुई और उनको अब जाकर क्लीन चिट मिली है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वो कोर्ट में भी हारे थे और बाहर में भी हारे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ 2001 से अभी तक षड्यंत्र किया जा रहा था; मगर वे लगातार जनता की सेवा व देश के विकास के कार्यो में लगे हुए हैं. इतने साल जांच के टॉर्चर में भी धैर्य नहीं खोया था. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष की पूरी दुकान नरेन्द्र मोदी के विरोध में चल रही थी. हम देश को बताएंगे किस तरह कांग्रेस द्वारा तत्कालीन मुख्यमंत्री को परेशान किया गया.
पूर्व मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट टिप्पणी की कि पूरे मामले में कोई दम नहीं है. जानबूझकर कुछ लोग थे जो इनको परेशान करने में लगे थे. झूठी जानकारी पर नरेन्द्र मोदी पर कार्रवाई करने की कोशिश थी. सारी जांच यूपीए की केंद्र सरकार में हुई थी. मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए ने नरेन्द्र मोदी को रोकने की पूरी कोशिश की; जबकि सुप्रीम कोर्ट ऐसी कोशिशों को बार-बार रिजेक्ट कर रही है.
कांग्रेस नेता राहुल गया गांधी से हो रही ईडी की पूछताछ पर कटाक्ष करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री को 9 घंटे पूछताछ की गई थी और इस दौरान एक भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा नहीं किया था. पीएम मोदी से तो 7 एजेंसियो ने कई बार पूछताछ की थी, लेकिन कभी धैर्य नहीं खोया. मगर आज राहुल गांधी से केवल एक एजेंसी ईडी द्वारा पूछताछ के मामले में कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता सड़कों पर हैं. कानून को अपना काम करने से रोकने की कोशिश करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Gujarat Riots, PM Modi, Ravi shankar prasadFIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 11:12 IST