लेडी डॉन अनु धनखड़ गिरफ्तार जिसके इशारे पर बरसाई गई थी 40 गोलियां
लेडी डॉन अनु धनखड़ गिरफ्तार जिसके इशारे पर बरसाई गई थी 40 गोलियां
दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर और लेडी डॉन अन्नू धनखड़ को गिरफ्तार कर लिया है. राजौरी गार्डर बर्गर किंंग हत्याकांड में उसकी तलाश थी. नेपाल से उसे दुबई जाना था, लेकिन रास्ते में ही धर ली गई.
कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की गर्लफ्रेंड अन्नू धनखड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नेपाल बॉर्डर से अनु की गिरफ्तारी की गई है. इसी के इशारे पर दिल्ली के बर्गर किंंग रेस्टोरेंट में बदमाशों ने 40 गोलियां बरसाई थीं और अमन नाम के शख्स को मार गिराया था. तब इसकी तलाश चल रही थी. अन्नू ने दुबई भागने का फुलप्रूफ प्लान बना लिया था. टिकट भी कंफर्म थी, लेकिन एक गलती के चक्कर में लेडी डॉन पकड़ी गई.
नल्ली के राजौरी गार्डन बर्गर किंग शूटआउट के बाद स्पेशल सेल इसकी तलाश कर ही थी. कई बदमाशों की गिरफ्तारी की गई. अन्नू इंस्टाग्राम के जरिए गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के संपर्क में आई थी, जिसके बाद अन्नू को टास्क दिया गया कि दुश्मन गैंग के साथी अमन की हत्या करनी है, जिसके बाद अन्नू ने अमन को ट्रैप किया और अपने जाल में फंसाया. सेल के अनुसार, अन्नू ने इंस्टाग्राम पर कई सारे एकाउंट बनाए हुए हैं.
हाल ही में इस लेडी डॉन को जम्मू-कश्मीर में स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह भागने की कोशिश करते हुए कैद हुई थी. 24 साल की अन्नू धनखड़ अपने सामान के साथ मुंबई जाने वाली स्वराज एक्सप्रेस में सवार हुई थी. तब से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इसके पीछे लगी हुई थी.
Tags: Delhi Gangster, Delhi police, Delhi Police Special CellFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 20:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed