झारखंड: मंत्री के सामाजिक बहिष्कार का फरमान बेटे की शादी पर मचा है हंगामा जानें पूरा मामला
झारखंड: मंत्री के सामाजिक बहिष्कार का फरमान बेटे की शादी पर मचा है हंगामा जानें पूरा मामला
Ranchi News: सत्यानंद भोक्ता के बेटे मुकेश के शादी समारोह में बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए. खरवार भोगता समाज विकास संघ ने कहा है कि मंत्री सत्यानंद भोक्ता अपने पुत्र का विवाह जान बूझकर गैर समाज की लड़की से कर रहे हैं. ये समाज के पारंपरिक सामाजिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ है.
हाइलाइट्समंत्री सत्यानंद भोक्ता के पुत्र मुकेश की शादी पर मचा है बवाल. भोगता समाज विकास संघ ने किया सामाजिक बहिष्कार का ऐलान. एक दिन पहले शादी समारोह में शामिल हुए CM हेमंत सोरेन.
रांची. झारखंड के श्रम-नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता के पुत्र मुकेश की शादी को लेकर हंगामा मच गया है. खरवार भोगता समाज विकास संघ के केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गंझू ने पत्र जारी कर सामाजिक बहिष्कार का फरमान जारी कर दिया है. बता दें कि मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेटे की शादी 8 दिसंबर को होने जा रही है.
बताया जा रहा है कि चतरा से सत्यानंद भोक्ता के बेटे की बारात गिरिडीह जाएगी. शादी से एक दिन पूर्व चतरा में शादी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए. खरवार भोगता समाज विकास संघ ने कहा है कि मंत्री सत्यानंद भोक्ता अपने पुत्र का विवाह जानबूझकर गैर समाज की लड़की से कर रहे हैं. ये समाज के पारंपरिक सामाजिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ है. इसको संघ ने समाज के विरुद्ध चुनौती माना है.
संघ ने मंत्री पर आरोप लगाया है कि बार-बार मंत्री पद का गलत इस्तेमाल कर समाज को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इसलिए समाज अपने सामाजिक व्यवस्था के अनुकूल निर्णय लेते हुए मंत्री और मंत्री के पूरे परिवार को समाज की ओर से सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया है. इसके तहत उनके घर परिवार से ताल्लुक, मरनी-जीनी, शादी-विवाह सहित हर सामाजिक कार्य से समाज को दूर रहना है. साथ ही बेटी-रोटी का कोई संबंध नहीं रखा जाएगा. इस निर्णय के विरुद्ध जो भी जाएंगे उनका भी सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. आपके शहर से (रांची) झारखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब रांची खूंटी गढ़वा गिरिडीह गुमला चतरा कोडरमा जमशेदपुर जामताड़ा दुमका देवघर धनबाद पश्चिमी सिंहभूम पलामू पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम बोकारो रांची रामगढ़ लातेहार लोहरदगा सराईकेला-खरसांवा साहेबगंज सिमडेगा हजारीबाग
Good News: गोड्डा-राजेन्द्रनगर के बीच चलेगी नई ट्रेन, जानें रूट, टाइमिंग और कब से होगी शुरुआत
झारखंड: होटल मैनेजमेंट की छात्रा पल्लवी का मर्डर क्यों हुआ? इन्वेस्टिगेशन के लिए बनी SIT
मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना: देवघर के एक लाख से अधिक किसानों का हुआ रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन की आखिरी तारीख
जज्बे को सलाम: ब्लैक बोर्ड पर भी पैरों से ही लिखती है बसंती, खबर पढ़कर आप भी करेंगे सैल्यूट
Ranchi News : 24 October को लापता हुई नाबालिग लड़की को Police ने किया Rescue | Latest Hindi News
Tagore Hill: सीढ़ियां जर्जर, गंदगी का अंबार, दीमक चाट रहे दरवाजे; ऐसा क्यों दिखने लगा टैगोर हिल
प्रेमिका से मिला धोखा तो यह शख्स बेचने लगा चाय, देता है खास ऑफर, पढ़िए रोचक खबर
धनबाद के 1000 वकीलों के प्रैक्टिस पर लग सकता है ग्रहण, रद्द हो सकता है लाइलेंस, जानें वजह
Jharkhand 20-20 | Jharkhand की 20 बड़ी ख़बरें फटाफट अंदाज़ में | Top Headlines | 2 Dec 2022
Chatra: खरवार समाज ने मंत्री Satyanand Bhogta का किया बहिष्कार, सामाजिक कार्यों में नहीं होंगे शामिल
Dumka में खनन विभाग के Task Force ने मैगज़ीन भवन में छापेमारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद झारखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब रांची खूंटी गढ़वा गिरिडीह गुमला चतरा कोडरमा जमशेदपुर जामताड़ा दुमका देवघर धनबाद पश्चिमी सिंहभूम पलामू पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम बोकारो रांची रामगढ़ लातेहार लोहरदगा सराईकेला-खरसांवा साहेबगंज सिमडेगा हजारीबाग
हालांकि, मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि फरमान जारी करने वाले लोग खुद समाज से बहिष्कृत है. दरअसल, चतरा विधान सभा सीट SC के लिए आरक्षित है. मंत्री सत्यानंद भोक्ता इसी सीट से चुनाव जीत कर आए हैं. लेकिन, अब से कुछ माह पूर्व भोक्ता को ST में शामिल करने की अधिसूचना जारी हो चुकी है. ऐसे में ये कहा जा रहा है कि ये सियासी शादी है. मंत्री के पुत्र की SC परिवार में शादी हो रही है और संभवतः वो अगले विधानसभा चुनाव में चतरा के चुनावी दंगल में भाग्य आजमा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: CM Hemant Soren, Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 11:13 IST