काम की खबर: नैनीताल के DSB कॉलेज में शुरू हुए एडमिशन जानिए कैंपस के सभी कोर्स के बारे में

DSB College Nainital: नैनीताल में स्थित ठाकुर देव सिंह बिष्ट कॉलेज में साइंस फैकल्टी समेत जॉब ओरिएंटेड कोर्स भी हैं, जिनमें डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास मैनेजमेंट शामिल हैं.

काम की खबर: नैनीताल के DSB कॉलेज में शुरू हुए एडमिशन जानिए कैंपस के सभी कोर्स के बारे में
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित ठाकुर देव सिंह बिष्ट कॉलेज (DSB College Nainital) कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaun University) के अंतर्गत आने वाला काफी पुराना कैंपस है. इस कॉलेज का परिसर काफी बड़ा है और यहां हर साल कई तरह के कोर्स में छात्र-छात्राएं एडमिशन लेते हैं. केवल कुमाऊं ही नहीं बल्कि अलग-अलग जिलों और राज्यों के छात्र भी इस कैंपस से पढ़ाई करते हैं. बीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहे छात्र आयुष भंडारी बताते हैं कि नैनीताल का डीएसबी परिसर काफी अच्छा है. यहां कई तरह के कोर्स अवेलेबल हैं. यहां मौजूद लाइब्रेरी में सभी सब्जेक्ट्स की किताबें भी मिल जाती हैं, जिससे छात्रों को परीक्षा के दौरान कोई परेशानी नहीं होती है. बाहर से आने वाले छात्रों के लिए कॉलेज में हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध है. इसके लिए आपको एडमिशन के समय हॉस्टल के लिए आवेदन करना होता है. डीएसबी कॉलेज में हैं ये कोर्स डीएसबी कॉलेज में कई तरह के कोर्स की पढ़ाई होती है. यहां साइंस फैकल्टी में काफी सब्जेक्ट्स हैं, जिनमें केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथमेटिक्स और बायोलॉजी सामान्य हैं. इनमें छात्रों को ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनने की छूट भी मिलती है, जिनमें कंप्यूटर साइंस, फॉरेस्ट्री, जियोलॉजी, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे सब्जेक्ट्स शामिल हैं. इसके अलावा ह्यूमैनिटीज में 15 सब्जेक्ट्स यहां पढ़ने को मिल जाएंगे. फैकल्टी ऑफ आर्ट्स में ड्राइंग और पेंटिंग भी बतौर सब्जेक्ट्स यहां मिल जाएंगे. इसके अलावा यहां फैकल्टी ऑफ विसुअल्स आर्ट्स भी है, जिसमें बैचलर एंड मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स कोर्स भी चल रहा है. यहां काफी सब्जेक्ट्स में Phd प्रोग्राम भी होते हैं. डीएसबी कैंपस में जॉब ओरिएंटेड कोर्स भी हैं, जिनमें डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास मैनेजमेंट और अन्य कोर्स शामिल हैं. फिजिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर संजय पंत ने बताया कि यहां कुछ नए कोर्स भी शुरू किए गए हैं. सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट में मास्टर ऑफ सोशल वर्क और PG डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी इनमें शामिल हैं. पिछले 3 वर्षों से यहां एग्रीकल्चर रिलेटेड कोर्स भी चल रहे हैं. नैनीताल में डीएसबी कॉलेज अयारपाटा में स्थित है. कॉलेज में एडमिशन लेने या अन्य किसी जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की साइट www.kunainital.ac.in पर जाकर ले सकते हैं. इसके अलावा आप कॉलेज के फोन नंबर 05942 235562 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 13:16 IST