एक्सप्रेसवे पर गड्ढा चली गई 3 इंजीनियर की नौकरी ठेकेदार पर 50 लाख जुर्माना
एक्सप्रेसवे पर गड्ढा चली गई 3 इंजीनियर की नौकरी ठेकेदार पर 50 लाख जुर्माना
Delhi-Mumbai Expressway : करोड़ों रुपये लगाकर बनाए गए एक्सप्रेसवे के रखरखाव को लेकर सरकार काफी गंभीर है. देश के 2 एक्सप्रेसवे पर गड्ढे होने से अथॉरिटी ने 3 सीनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया, जबकि ठेकेदार पर 50-50 लाख का जुर्माना ठोका है.
हाइलाइट्स दिल्ली-वडोदरा और अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे पर गड्ढे बन गए थे. एनएचएआई ने इसे सही करने को कहा लेकिन समय पर काम नहीं हुआ. लापरवाही की वजह से अथॉरिटी ने 3 इंजीनियर को नौकरी से निकाल दिया.
नई दिल्ली. देश में एक्सप्रेसवे और अच्छी सड़कों को लेकर सरकार कितनी जगह है, इसकी बानगी हालिया फैसलों से पता चलती है. देश के दो सबसे बड़े एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट पर गड्ढे क्या बने 3 सीनियर इंजीनियर की नौकरी चली गई. कई लोगों को नोटिस जारी हुआ और ठेकेदार पर 50-50 लाख का जुर्माना ठोका गया. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस मामले में ठेकेदार और अधिकारियों को दोषी पाया और सख्त कार्रवाई की. दोनों एक्सप्रेसवे पर गड्ढे बनने की शिकायत लोगों ने सोशल मीडिया पर की थी, जिसे NHAI ने काफी गंभीरता से लिया.
यह मामला दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे और अमृतसर-जामनगर इकनॉमिक कॉरिडोर से जुड़ा हुआ है. इन दोनों एक्सप्रेसवे पर गड्ढे बन गए थे, जो तेज रफ्तार आने वाली कारों के लिए बड़ा खतरा था. इसे जोखिम मानते हुए कुछ यूजर ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर NHAI को टैग करते हुए शिकायत की थी. बताया जा रहा है कि प्राधिकरण ने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार को तत्काल इसे सुधारने की बात कही, लेकिन मामले में हीला-हवाली करने पर अथॉरिटी ने सख्त कदम उठाया.
ये भी पढ़ें – छठ पर इस साल लोग कैसे जाएंगे घर, ट्रेन में मिल जाएगा टिकट? jharkhabar.com इंडिया चौपाल में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या बताया
दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर क्या हुआ
राजधानी दिल्ली से गुजरात के वडोदरा तक बने एक्सप्रेसवे पर गड्ढे बन जाने की वजह से बड़ी दुर्घटना की आशंका पैदा हो गई थी. इसकी जानकारी ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों को दी गई, लेकिन सड़क को सुधारने में हीला-हवाली करते रहे. इससे नाराज NHAI ने ठेकेदार पर 50 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया. इतना ही नहीं अथॉरिटी ने टीम लीडर व रेजिडेंट इंजीनियर को काम में लापरवाही करने और समस्या को समय रहते न सुधारने की वजह से नौकरी से बर्खास्त कर दिया. साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. एक्शन के बाद गड्ढे को अस्थायी तौर पर सही कर दिया गया और बारिश का मौसम जाने के बाद इसकी पूरी मरम्मत की जाएगी.
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे पर भी दिक्कत
पंजाब के अमृतसर से गुजरात के जामनगर तक इकनॉमिक कॉरिडोर बन रहा है. इस पर गड्ढे होने की शिकायत मिलने के बाद भी सुधार नहीं हुआ तो अथॉरिटी ने सख्त कदम उठाया. ठेकेदार पर 50 लाख रुपये का जुर्माना ठोकने के साथ अथॉरिटी ने टीम लीडर और रेजीडेंट इंजीनियर को नौकरी से निकाल दिया, जबकि साइट इंजीनियर को भी बर्खास्त कर दिया गया. इसके अलावा प्रोजेक्ट डायरेक्टर और डिप्टी मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
जांच के लिए बनाई कमेटी
अथॉरिटी 3 सीनियर अधिकारियों की गर्दन नापने के बाद भी शांत नहीं बैठी है. मामले की पूरी जांच के लिए आईआईटी खडगपुर के प्रोफेसर केएस रेड्डी की अगुवाई में एक जांच टीम बनाई गई है, जो एक्सप्रेसवे की समस्या की जांच करेगी और इसका पूरी तरह निदान किया जाएगा. अथॉरिटी ने कहा है कि एक्सप्रेसवे के सैंपल की जांच दिल्ली स्थित श्रीराम इंस्टीट्यूट से कराई जा रही है. जांच टीम में आईआईटी गांधीनगर के प्रोफेसर जीवी राव भी शामिल हैं.
Tags: Agra Lucknow Expressway, Business news, Noida ExpresswayFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 17:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed