रांची एयरपोर्ट से 170 यात्रियों के साथ उड़ान को तैयार था विमान तभी कुछ ऐसा
Ranchi Airport News: रांची एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 1103 विमान उड़ान भरने के लिए तैयार था. तभी अचानक ही SOP के तहत विमान को ग्राउंडेड किया गया. दरअसल, ऐसी गड़बड़ी सामने आई थी की हड़बड़ी मच गई. आइये जानते हैं कैसे रांची हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया और कैसे सिचुएशन को कंट्रोल किया गया.
