बिहार में 422 करोड़ के फ्लाईओवर की पोल खुली! धंसा नया बना डबल-डेक फ्लाईओवर
Patna Double Decker Flyover: पटना में लगातार बारिश से अशोक राजपथ स्थित डबल-डेकर फ्लाईओवर का हिस्सा धंस गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन 11 जून 2025 को किया था. निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं.
