गरीब कन्याओं की शादी देख भावुक हुईं नीता अंबानी कहा- मां जैसी खुशी हो रही
गरीब कन्याओं की शादी देख भावुक हुईं नीता अंबानी कहा- मां जैसी खुशी हो रही
Anant Ambani Wedding : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का समारोह अब शुरू हो चुका है. अंबानी परिवार ने इसकी शुरुआत मानव सेवा के साथ की और वंचित परिवारों की 50 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया. इस मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी भावुक हो गईं.
हाइलाइट्स अंबानी परिवार ने वंचित परिवारों से जुड़े 50 से अधिक जोड़ों की शादी कराई. इस दौरान वर वधू परिवार की ओर से करीब 800 लोग समारोह में शरीक हुए. यह आयोजन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले किया गया.
नई दिल्ली. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के पहले का समारोह देख पूरी दुनिया दंग थी और अब शादी समारोह की शुरुआत भी अलग अंदाज में हुई है. अंबानी परिवार ने वंचित परिवारों की 50 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया. इस मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि इन जोड़ों को देखकर एक मां जैसा अहसास हो रहा है.
सामूहिक विवाह संपन्न होने के बाद नीता अंबानी ने कहा, ‘आज इन सभी जोड़ियों को देखकर बहुत ही आनंद हो रहा है. मैं एक मां हूं और एक मां को बहुत खुशी होती है अपने बच्चों को शादी करते देखकर. आज से राधिका और अनंत के शुभ लगन के सारे उत्सव शुरू हो रहे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां आई हूं, इनका जीवन सुखमय हो.’
‘हमारे लिए भगवान हैं नीता अंबानी’
सामूहिक विवाह में शामिल हुईं गरीब कन्याओं के परिवारों ने अंबानी परिवार का आभार जताया और शुक्रिया कहा. शादी में शामिल होने वाले लोगों का कहना था कि आज बहुत खुशी है. हमने कभी सपने में भी नही सोचा था कि ऐसी शादी हो पाएगी. हमें सोना चांदी और बहुत कुछ तोहफा मिला है, इतने बड़े लोगों का आशीर्वाद मिला है. नीता अंबानी हमारे लिए भगवान बनकर आई हैं.
मुंबई से 100 किलोमीटर दूर से आए जोड़े
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी की रस्मों की शुरुआत गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह से हुई. वंचित परिवारों से जुड़े 50 से अधिक जोड़े मुंबई से 100 किलोमीटर दूर पालघर से आए थे. सामूहिक विवाह का आयोजन रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में किया गया. इस सामूहिक विवाह में वर व वधू पक्ष के करीब 800 लोग शरीक हुए. इस मौके पर अंबानी परिवार ने ऐसे कई सामूहिक विवाह करवाने का संकल्प लिया. नव विवाहितों को अंबानी परिवार ने शुभकामनाएं दी.
क्या-क्या मिला तोहफा
अंबानी परिवार की ओर से प्रत्येक जोड़े को मंगलसूत्र, शादी की अंगूठी और नाक की लौंग सहित सोने-चांदी के कई आभूषण भेंट किए गए. इसके अलावा, प्रत्येक दुल्हन को ‘स्त्रीधन’ के रूप में 1 लाख 1 हजार रुपये का चेक भी दिया गया. प्रत्येक जोड़े को एक वर्ष के लिए पर्याप्त किराने और घरेलू सामान भी उपहार में दिए गए, जिसमें 36 प्रकार की आवश्यक वस्तुएं जैसे बर्तन, गैस स्टोव, मिक्सर, गद्दे, तकिए आदि शामिल थे.
Tags: Anant Ambani, Business news, Mukesh ambani, Nita AmbaniFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 18:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed