लिफ्ट में डेढ़ घंटे तक फंसा रहा किशोर फोन करने पर पिता ने ऐसे निकाला बाहर
लिफ्ट में डेढ़ घंटे तक फंसा रहा किशोर फोन करने पर पिता ने ऐसे निकाला बाहर
High Rise Society: ग्रेटर नोएडा के हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट फंसने का मामले लगातार सामने आ रहा है. यहां आए दिन लिफ्ट रूकने से लोग फंस जाते हैं. बीते दिन एक 14 साल के किशोर के फंसने के बाद लोगों ने उसे लोहे के राड की मदद से बाहर निकाला गया.
धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाई राइज सोसाइटी में एक के बाद एक लिफ्ट फंसने के मामले सामने आ रहे हैं. अब एकबार फिर से ताजा मामला सामने आया, जहां 14 साल का किशोर लिफ्ट में डेढ़ घंटे तक फंसने की वजह से चीखता और चिल्लाता रहा. यहां परेशान हताश किशोर ने अपने पिता को लिफ्ट के अंदर से फोन कर जानकारी दी. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पिता और परिवार के साथियों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. उसके बाद लोहे की रोड का इस्तेमाल कर किसी तरह से लिफ्ट से बच्चे को बाहर निकाला गया. इस दौरान बच्चा काफी घबराया हुआ था. इस मामले को लेकर सोसाइटी के लोगों में काफी आक्रोश है.
जानें कैसे लिफ्ट में फंसा किशोर
पूरा मामला ग्रीन आर्क सोसाइटी का है. जब बच्चा लिफ्ट से 12 फ्लोर पर अपने फ्लैट की तरफ जा रहा था. तभी आठवीं फ्लोर पर पहुंचते ही लिफ्ट अचानक झटका देने लगी और पूरी तरह से बंद हो गई. इतना देख बच्चा घबरा गया और हिम्मत दिखाते हुए लिफ्ट में मौजूद इंटरकॉम का इस्तेमाल किया, लेकिन वह भी काम नहीं आया. फिर चीखने चिल्लाने लगा. जब उसकी चीखने की आवाज भी लोगों ने नहीं सुनी, तो उसने किसी तरह से अपने पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी. तब जाकर परिजनों ने किसी तरह से लोहे की रोड से लिफ्ट का दरवाजा तोड़ा. उसके बाद बच्चें को बाहर निकाला गया.
इस घटना से लोगों में आक्रोश
इस पूरी घटना के बाद सोसाइटी के रहने वाले लोगों में आक्रोश देखने को मिला. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अलग-अलग सोसाइटियों से रोजाना ऐसे मामले निकलकर सामने आते हैं. आक्रोशित लोगों ने कहा कि यहां लिफ्ट फंसना आम बात हो गई है. इससे हम सोसाइटी के रहने वालों के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है. इस पर जिम्मेदार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.
सोसाइटी के निवासियों ने कहा कि लिफ्ट की देखरेख करने वाली कंपनियों के खिलाफ प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे ऐसी घटनाएं न घटें. यहां रोज कोई ना कोई लिफ्ट फंस जाती है. कभी महिलाएं तो कभी बच्चे इसका शिकार होते हैं.
ग्रीन आर्क सोसाइटी के निवासी ने बताया
ग्रीन आर्क सोसाइटी के रहने वाले नीतीश कुमार ने लोकल 18 से बातचीत की. उन्होंने बताया कि लिफ्ट फंसने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसमे डेढ़ घंटे तक एक मासूम बच्चा फंसा रहा. लिफ्ट का दरवाजा इस तरह से फंसा था कि खोलना मुश्किल हो गया. मौके पर एक रॉड की मदद से दरवाजे को खोला गया. इस बच्चे को जैसे तैसे बाहर निकाला गया. लिफ्ट की देखरेख कंपनी के लोगों को फोन भी किया गया था, लेकिन किसी ने मौके पर फोन नहीं उठाया. ना ही कोई मौके कोई टीम पहुंची. घंटों बीत जाने के बाद लिफ्ट कंपनी के लोग मौके पर पहुंचे. यह लापरवाही है. इसमें प्रशासन को लिफ्ट एक्ट को जल्द लागू करना चाहिए. जिससे हम सोसाइटी के लोग सुरक्षित रह सकें.
Tags: Greater noida news, Local18FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 13:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed