Pithoragarh: दुर्गम इलाकों के लोग अब हेलीकॉप्टर से लौट सकेंगे घर जानें कितना होगा किराया
Pithoragarh: दुर्गम इलाकों के लोग अब हेलीकॉप्टर से लौट सकेंगे घर जानें कितना होगा किराया
दारमा वैली के बोन गांव के रहने वाले पूर्व सरपंच किशन कुमार ने सरकार का आभार जताया है. साथ ही किराए में कुछ कमी करने की मांग भी की है, जिससे सभी लोग इस सेवा का लाभ ले सकें.
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासी गांवों के लोग अब हेलीकॉप्टर सेवा के जरिए किराया देकर अपने गांव जा सकेंगे. प्रशासन ने आम लोगों को भी आवाजाही करने की अनुमति दे दी है. आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील जिले पिथौरागढ़ में कई ऐसे दुर्गम इलाके हैं, जहां अभी तक सड़क नहीं पहुंच पाई है और यहां स्वास्थ्य व्यवस्था किस्मत भरोसे चल रही है. ऐसे में यहां के लोगों को इमरजेंसी सेवाएं देने के लिए हेलीकॉप्टर की तैनाती सरकार द्वारा की गई है, जिससे समय पर इन दुर्गम इलाकों में रहने वाले लोगों को सहायता मिल सके, जो यहां की जनता को राहत देता है.
बरसात के दिनों व्यास, मिलम, चौदास और जौहार घाटी की सड़कें बंद हो जाने से कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपने गांव नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में वे लोग हेलीकॉप्टर सेवा के लिए 3100 रुपये किराया देकर अपने गांव पहुंच सकते हैं.
जिले के अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान ने बताया कि विशेष परिस्थितियों में ही स्थानीय लोग ही इस सेवा का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए हेलीकॉप्टर के उस स्थान के लिए उड़ान भरने वक्त उस इलाके में जाने वाले ग्रामीणों को सूचित किया जाएगा.
हेलीकॉप्टर का बेस धारचूला बनाया गया है, जहां से मुनस्यारी के लिए भी उड़ान भरी जा रही है. अपने गांव जाने या वहां से आने के लिए एसडीएम कार्यालय धारचूला में संपर्क कर सकते हैं या आपदा कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दे सकते हैं.
3100 रुपये देना होगा किराया
हेलीकॉप्टर जब भी किसी गांव में रेस्क्यू के लिए जाएगा, तो वहां से वे अन्य लोगों को भी धारचूला लाएगा या ले जाएगा, जिसके लिए 3100 रुपये किराया तय किया गया है. ये सेवा सिर्फ दुर्गम इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए है. दारमा वैली के बोन गांव के रहने वाले पूर्व सरपंच किशन कुमार ने सरकार का आभार जताया है. साथ ही किराए में कुछ कमी करने की मांग भी की है, जिससे सभी लोग इस सेवा का लाभ ले सकें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Pithoragarh district, Pithoragarh newsFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 17:55 IST