यूं ही नहीं हैं ये इंडियन आर्मी के चीफ वीडियो देख आपभी ठोकेंगे सलाम

Army chief General Manoj Pande: दिल्ली में थल सेनाध्यक्ष (COAS) जनरल मनोज पांडे ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भारी बारिश के बीच भारतीय सेना के डी5 मोटरसाइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाई है. इस कार्यक्रम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

यूं ही नहीं हैं ये इंडियन आर्मी के चीफ वीडियो देख आपभी ठोकेंगे सलाम
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है. दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है. इस बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है. इंडिया गेट से लेकर नोएडा तक आज सुबह से ही बारिश हो रही है. इस बीच खबर है कि दिल्ली में थल सेनाध्यक्ष (COAS) जनरल मनोज पांडे ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भारी बारिश के बीच भारतीय सेना के डी5 मोटरसाइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाई है. इस कार्यक्रम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आर्मी चीफ डी5 मोटरसाइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाने के लिए छोटे से बने मंच पर आते हैं. उनके पीछे आर्मी के अन्य स्टाफ भी आते है. इसी दौरान आर्मी का एक स्टाफ छाता लेकर उनकी ओर बढ़ता है. तभी वह इशारा कर उसे छाता लेने से मना करते हैं. इसके बाद वह बिना छाता के वह बारिश में खड़े रहते हैं. #WATCH | Delhi: Army chief General Manoj Pande flags off the Indian Army D5 motorcycle expedition at the National War Memorial, amid heavy downpour. pic.twitter.com/mhTK0awzmB — ANI (@ANI) June 27, 2024

इस वीडियो को देख देश के हर नागरिक को गर्व होगा. और हर कोई कहेगा कि जनरल मनोज पांडे यूं ही नहीं इंडियन आर्मी के चीफ हैं. बता दें कि पूरा देश आर्मी के जवानों पर नाज करता है. यह वीडियो देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि बारिश में जनरल मनोज पांडे डंटे रहे. बता दें कि दिल्ली में लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार था.

दिल्ली में हो रही है बारिश
बता दें कि दिल्ली में हो रही बारिश से दिल्लीवालों को ततपताती गर्मी से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है. सरिता विहार और साउथ दिल्ली वाले इलाके में ठीक-ठाक बारिश हो रही है. बारिश की वजह से सड़कें पूरी तरह भींग चुकी हैं. इस बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया है. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. सुबह-सुबह ठंडक का एहसास हो रहा है. कुल मिलाकर दिल्ली-एनसीआर का मौसम कूल-कूल हो चुका है.

Tags: Indian army, Manoj Pandey