नीट पीजी से जुड़ा पेपर लीक सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
नीट पीजी से जुड़ा पेपर लीक सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त 2024 को है. नीट यूजी पेपर लीक मामले से सबक लेते हुए नीट पीजी परीक्षा में ज्यादा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. नीट पीजी परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. हाल ही में सोशल मीडिया पर नीट पीजी 2024 परीक्षा से जुड़े एक कॉन्फिडेंशियल पेपर की फोटो वायरल हुई है. जानिए उसमें क्या लिखा है.
नई दिल्ली (NEET PG 2024). सोशल मीडिया पर नीट पीजी 2024 परीक्षा से जुड़ा एक कॉन्फिडेंशियल पेपर वायरल हो रहा है. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने यह पेपर 1 अगस्त 2024 को जारी किया था. नीट परीक्षा से जुड़े इस पेपर के लीक होने की आशंका जताई जा रही है. नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को होगी. नीट पीजी एग्जाम सिटी स्लिप कैंडिडेट्स को भेजी जा चुकी है. अब सभी नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
नीट पीजी परीक्षा 23 जून को होनी थी. उस समय नीट यूजी पेपर लीक (NEET UG Paper Leak) मामले की सुनवाई चल रही थी. इसलिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने नीट पीजी परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया था. हर साल की तरह इस साल भी लाखों अभ्यर्थी नीट पीजी परीक्षा देंगे. नीट पीजी पेपर लीक व नकल जैसी घटनाओं से बचने के लिए इसे दो शिफ्ट में आयोजित किया जा रहा है (NEET PG 2024). नीट पीजी कॉन्फिडेंशियल पेपर में भी इस बात की जानकारी है.
NEET PG 2024 Exam: नीट पीजी के कॉन्फिडेंशियल पेपर में क्या लिखा है?
ट्विटर अकाउंट ALL FMGs ASSOCIATION (AFA) पर एक कॉन्फिडेंशियल लेटर की फोटो शेयर की गई है. इस फोटो को अब तक 8 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं (NEET PG Paper Leak). फोटो में नजर आ रहे पेपर में नीट पीजी परीक्षा से जुड़ी जरूरी डिटेल्स लिखी हुई हैं. इसमें नीट पीजी 2024 परीक्षा की टाइमिंग की भी जानकारी दी गई है. इसके अनुसार, नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को सुबह व दोपहर में यानी दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. It appears that a confidential letter from NBEMS has been leaked in public, containing information about the exam shift and the number of students taking the exam.
If a confidential letter can be leaked, can we be confident about the security of the NEET PG paper? #medtwitter… pic.twitter.com/LfcpOp3gyB
— ALL FMGs ASSOCIATION(AFA) (@official_afa_) August 3, 2024
NEET PG Timings: नीट पीजी परीक्षा कितने बजे होगी?
इस पेपर में दर्ज जानकारी के अनुसार, नीट पीजी परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक (मॉर्निंग शिफ्ट) और दोपहर में 3.30 बजे से शाम के 7 बजे (आफ्टरनून शिफ्ट) के बीच होगी. सुबह की शिफ्ट वाले अभ्यर्थियों को 7 बजे से एंट्री दी जाएगी. वहीं, दोपहर की शिफ्ट वालों को 1.30 बजे से एंट्री दी जाएगी. आपका पेपर किस शिफ्ट में होगा, इसकी डिटेल नीट पीजी एडमिट कार्ड में मिलेगी. नीट पीजी परीक्षा केंद्र की डिटेल्स भी उसी में मिलेंगी.
यह भी पढ़ें- खत्म होगा 1.32 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार, जल्द जारी होगा CBSE 10वीं रिजल्ट
Tags: Entrance exams, Medical Education, NEET, Neet exam, Paper LeakFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 13:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed