Opinion: छोटे किसानों के हितों को सबसे ऊपर रखते हैं PM मोदी
Opinion: छोटे किसानों के हितों को सबसे ऊपर रखते हैं PM मोदी
opinion: पीएम ने कहा कि हम बड़े पैमाने पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं. इस साल के बजट में कृषि के सतत विकास पर बड़ा फोकस है. भारत शोध को भी बढ़ावा दे रहा है. अपने 10 सालों के काम को बताते हुए उन्होंने कहा के हमने जलवायु के अनुकूल फसलों की 1,900 प्रजातियां दी हैं. चावल की कुछ किस्में ऐसी हैं, जिन्हें 20 प्रतिशत कम पानी चाहिए. काला चावल सुपरफूड के रूप में उभरा है. हम पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनाल मिश्रण के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे कृषि, पर्यावरण को लाभ हो रहा है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्पना में किसानों खास तौर पर छोटे किसानों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. 2014 में पीएम पद संभालने के बाद से ही उन्होंने इसको लेकर काम करना शुरू कर दिया था. बात चाहे किसानों की आय दोगुनी करने की हो या फिर फसल बीमा की या फिर नीम कोटेड यूरिया और इसके माध्यम से जैविक खेती को बढ़ावा देने की हो या फिर किसान सम्मान निधि की हो पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं.
केंद्र में कृषि आर्थिक नीति
कृषि अर्थशास्त्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने प्राकृतिक खेती पर जोर दिया और कहा कि कृषि हमारी आर्थिक नीतियों के केंद्र में हमेशा से रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक खाद्य सुरक्षा के साथ ही पोषण को भी जरूरी बताया है. उनका कहना है कि इसके लिए प्राकृतिक खेती महत्वपूर्ण है. पीएम का मनना है कि छोटे किसान भारत की सबसे बड़ी ताकत हैं. गौरतलब है कि देश के 90 प्रतिशत किसानों के पास बहुत कम जमीन है. कई विकासशील देशों की भी – ऐसी ही स्थिति है. इसलिए हमारा मॉडल कई देशों के काम आ सकता है. पीएम का कहना है को भारत वैश्विक खाद्य संकट के समाधान के लिए काम कर रहा है.
पढ़ें- 2029 में कौन बनेगा पीएम? अमित शाह ने खुद कर दी इसकी भविष्यवाणी, विपक्ष को दी नसीहत
भारत खाद्य सुरक्षा को लेकर आत्म निर्भर
पीएम मोदी ने 65 वर्ष पहले के दौर को याद करते हुए कहा कि तब भारत आजाद ही हुआ था और हमारी खाद्य सुरक्षा दुनिया के लिए बड़ी चुनौती थी, मगर आज हम खाद्य अधिशेष देश हैं. दूध, दाल एवं मसालों का सबसे बड़ा और खाद्यान्न, फल सब्जी, कपास, चीनी, चाय एवं मछली का दूसरा बड़ा उत्पादक हैं. खाद्य के साथ पोषण सुरक्षा के लिए भी हम दुनिया को समाधान दे रहे हैं.
पीएम ने कहा कि हम बड़े पैमाने पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं. इस साल के बजट में कृषि के सतत विकास पर बड़ा फोकस है. भारत शोध को भी बढ़ावा दे रहा है. अपने 10 सालों के काम को बताते हुए उन्होंने कहा के हमने जलवायु के अनुकूल फसलों की 1,900 प्रजातियां दी हैं. चावल की कुछ किस्में ऐसी हैं, जिन्हें 20 प्रतिशत कम पानी चाहिए. काला चावल सुपरफूड के रूप में उभरा है. हम पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनाल मिश्रण के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे कृषि, पर्यावरण को लाभ हो रहा है.
कृषि क्षेत्र में चुनौती का भी जिक्र
कृषि की चुनौतियों का जिक्र करते हुए पीएम का मनना है की भारत जितना प्राचीन, उतनी ही पुरानी हैं कृषि को लेकर हमारी मान्यताएं. पीएम ने अर्थशास्त्रियों को भारत की प्राचीन कृषि परंपरा के बारे में भी बताया. खाद्यान्न और पोषण पर आज इतनी चर्चा हो रही है, लेकिन हजारों वर्ष पहले हमारे ग्रंथों में कहा गया है कि सभी पदार्थों में अन्न श्रेष्ठ है. इसीलिए अन्न को औषधीय प्रभावों के साथ इस्तेमाल करने का पूरा आयुर्वेद विज्ञान है, जो भारतीय जीवन का हिस्सा है. पीएम ने कहा कि दो हजार वर्ष पहले का ग्रंथ कृषि पराशर वैज्ञानिक खेती का दस्तावेज है. इसमें कृषि पर ग्रहों एवं नक्षत्रों का प्रभाव, बादलों के प्रकार, वर्षा को नापने का तरीका, मौसम पूर्वानुमान, जैविक खाद, पशुओं की देखभाल, बीज की सुरक्षा, भंडारण आदि अनेक विषयों पर विस्तार से बताया गया है. पीएम का मनना है कि पानी की कमी और जलवायु परिवर्तन के साथ ही पोषण बड़ी चुनौती है. इसका समाधान भारत के पास है. हम मिलेट्स के सबसे बड़े उत्पादक हैं और इस बास्केट को दुनिया के साथ साझा करना चाहते हैं.
बीजेपी के युवा नेता मनोज यादव का मानना है कि किसानों को लेकर के पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार हमेशा प्रतिबद्ध रही है और उनकी यह प्रतिबद्धता विभिन्न समय पर उनके द्वारा उठाए गए कदमों के तौर पर देखा जा सकता है. मनोज यादव कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते हैं कि देश का विकास तब तक नहीं हो सकता जब तक किसान और अन्नदाताओं का विकास ना हो और इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के केंद्र में कृषि विकास सबसे महत्वपूर्ण रहता है. मनोज यादव कहते हैं कि कृषि विकास और किसानों का विकास कहीं ना कहीं पीएम नरेंद्र मोदी के अंत्योदय की संकल्पना से भी जुड़ा हुआ है.
Tags: Modi government, PM ModiFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 13:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed