पलामू में तेज रफ्तार बस ने मोटसाइकिल को मारी टक्कर हादसे में 3 युवकों की मौत
पलामू में तेज रफ्तार बस ने मोटसाइकिल को मारी टक्कर हादसे में 3 युवकों की मौत
Jharkhand News: बुधवार की शाम पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के चौखटवा मोड़ के करीब एनएच 98 पर छतरपुर की ओर से तेज गति से आ रही बिहार ट्रांसपोर्ट सर्विस नामक बस ने विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक काफी दूर तक बस के साथ घिसटते चली गई. इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई
मेदिनीनगर. झारखंड के पलामू (Palamu) जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां तेज रफ्तार बस और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. घटना मेदिनीनगर के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के चौखटवा मोड़ के पास नेशनल हाइवे-98 की है. इस सड़क दुर्घटना (Road Accident) में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम को एक बस ने विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. मृतकों में छतरपुर थाना क्षेत्र के गुरदी ग्राम निवासी पंकज पासवान (23 वर्ष), रामसुधुवा ग्राम निवासी सूरज पासवान (20 वर्षीय) और बिहार के औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थाना क्षेत्र कंचनपुर ग्राम निवासी मुकेश पासवान (21 वर्षीय) शामिल है. मृतक तीनों युवक आपस में रिश्तेदार थे.
स्थानीय लोगों के अनुसार हरिहरगंज की ओर से एक पल्सर बाइक पर तीन युवक छतरपुर की ओर जा रहे थे. चौखटवा मोड़ के करीब एनएच 98 पर छतरपुर की ओर से तेज गति से आ रही बिहार ट्रांसपोर्ट सर्विस नामक बस ने बाइक को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक काफी दूर तक बस के साथ घिसटते चली गई.
छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर बस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग बगैर हेलमेट पहने हरिहरगंज की तरफ आ रहे थे, तभी सामने से आ रही यात्री बस से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गयी. उन्होंने बताया कि इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी बात में मौत हो गई. (भाषा से इनपुट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bike accident, Jharkhand news, Palamu news, Road accidentFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 21:20 IST