29 जुलाई से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार सुखाड़ पर विशेष चर्चा
29 जुलाई से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार सुखाड़ पर विशेष चर्चा
Discussion on Drought: झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर बुलाई गई विधायक दल के नेता की बैठक में बीजेपी ने अपनी अनुपस्थित से नजरिया साफ कर दिया है. विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा बुलाई गई बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि 1 अगस्त को राज्य में सुखाड़ जैसे संभावित हालात पर सदन में चर्चा होगी.
हाइलाइट्समॉनसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष की बुलाई विधायक दल के नेता की बैठक में BJP अनुपस्थित रही. हेमंत सोरेन, आलमगीर आलम, प्रदीप यादव, सरयू राय, विनोद सिंह, अमित यादव, कमलेश सिंह शामिल हुए.
रांची. झारखंड में 29 जुलाई से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. राज्य की मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने अध्यक्ष की बुलाई बैठक से दूरी बना कर यह साफ कर दिया है. झारखंड में रूठे हुए मॉनसून को लेकर 1 अगस्त की दूसरी पाली में सदन के अंदर चर्चा होने की संभावना है. इसको लेकर कार्यमंत्रणा की आहूत बैठक में सर्वसम्मति बनाने की कोशिश होगी.
संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने 6 दिन के छोटे सत्र को उपयोगी बनाने की अपील सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों से की है. माले विधायक विनोद सिंह ने इस मौके पर कहा कि मॉनसून सत्र में बगैर किसानों के हित की बात किए यह उपयोगी साबित नहीं हो सकता है. सरकार को सदन में यह बताना होगा कि कम बारिश के बाद भविष्य को लेकर चिंतित किसान के लिए सरकार क्या सोच रही है.
मॉनसून सत्र के दौरान सदस्यों के सवाल का हरसंभव जवाब देने के लिए विभागीय सचिव को खास तौर पर निर्देशित किया गया है. विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने राज्य के मुख्य सचिव को अधिकारी दीर्घा में उपस्थिति अनिर्वाय करने का निर्देश दिया है. अधिकारियों को हर हाल में सदन के संचालन के दौरान उपस्थित रहने को कहा गया है. इतना ही नहीं विधेयक को लेकर भी अधिकारियों को खास हिदायत दी गई है. विधेयक की कॉपी को राजभवन भेजने से पहले हिंदी और अंग्रेजी के अनुवाद पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. इससे पहले राजभवन ने सरकार के द्वारा भेजे गए विधेयक को हिंदी और अंग्रेजी में अंतर बताते हुए लौटा दिया था.
मॉनसून सत्र में इस बार मुद्दों की बारिश होगी. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. वहीं, राज्य सरकार ने सुखाड़ को लेकर 15 अगस्त तक इंतजार करने का निर्णय किया है. इस दौरान सरकार ने राज्य में वैकल्पिक तैयारी करने का निर्देश दिया है. सुखाड़ की स्थिति में सरकार कम बारिश में तैयार होने वाले फसल पर जोर देगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Government of Jharkhand, Jharkhand news, Monsoon SessionFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 21:03 IST