T20 World Cup: वो टीम जिसमें पंजाबी बोलने पर लगता है फाइन कर चुकी है उलटफेर 

यूं तो हर किसी को अपनी भाषा में बोलने का अधिकार है. लेकिन जब टीम में दो या अधिक खिलाड़ी ऐसी भाषा में बात करें जो दूसरे ना समझें तो इससे गुटबाजी का माहौल बनने लगता है.

T20 World Cup: वो टीम जिसमें पंजाबी बोलने पर लगता है फाइन कर चुकी है उलटफेर 
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में 11 जून को पाकिस्तान और कनाडा का मुकाबला होने जा रहा है. पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो का मैच है, जिसमें कनाडा का इरादा उलटफेर करने का है. कनाडा की इस टीम में ज्यादातर खिलाड़ी भारतीय मूल हैं. इनमें भी पंजाबी खिलाड़ियों की संख्या अधिक है. ये खिलाड़ी अक्सर पंजाबी में बात करते हैं. हालांकि, ऐसा करना उन्हें काफी महंगा पड़ता है. कनाडा क्रिकेट टीम सबसे अधिक विविधता वाली टीमों में से एक हैं. इसमें कनाडा के मूल खिलाड़ी तो हैं. इनके अलावा भारत, पाकिस्तान और कैरेबियन मूल के खिलाड़ी भी हैं. मैनेजमेंट ने इसी कारण टीम एन्वायरमेंट के लिए सभी खिलाड़ियों को अंग्रेजी बोलना जरूरी कर रखा है. इसकी वाजिब वजह भी है. यूं तो हर किसी को अपनी भाषा में बोलने का अधिकार है. लेकिन जब टीम में दो या अधिक खिलाड़ी ऐसी भाषा में बात करें जो दूसरे ना समझें तो इससे गुटबाजी का माहौल बनने लगता है. इसे रोकने के लिए कनाडा टीम में पंजाबी बोलने पर फाइनल लगाया जाता है (अगर वे रूम में नहीं हैं तो). कनाडा टीम में शामिल नवनीत धालीवाल फाइनल की बात पर क्रिकइंफो से कहते हैं, ‘हमारी जुबान से तो पंजाबी ही निकलता है. यह काफी मुश्किल है. हम तो लगातार फाइन भरते रहते हैं.’ भारत-पाकिस्तान तो छोड़िए, कैरेबियन मूल के क्रिकेटर भी सिद्धू मूसे वाला या शुभ के पंजाबी गाने बजाने की डिमांड करते हैं. बता दें कि कनाडा की टीम नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, रविंदर पाल सिंह, दिलप्रीत बाजवा, परगट सिंह, कलीम सना जैसे खिलाड़ी हैं, जो अक्सर पंजाबी में बात करते हैं. पंजाब की टीम टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड को हराकर उलटफेर कर चुकी है. वह न्यूयॉर्क की नासाऊ काउंटी के मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम है. ध्यान रहे कि इस मैदान पर भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें भी खेल चुकी हैं.ऐसे में कनाडा का प्रदर्शन पाकिस्तान को डरा रहा होगा,  जो 9 जून को इस टीम के सामने होगा. Tags: Canada, Icc T20 world cup, T20 World CupFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 16:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed