घर पर ऐसे तैयार करें नेचुरल ब्लीच चमक उठेगा चेहरा कभी नहीं होगा रिएक्शन
घर पर ऐसे तैयार करें नेचुरल ब्लीच चमक उठेगा चेहरा कभी नहीं होगा रिएक्शन
शादी–पार्टी में जाने से पहले चेहरे पर ग्लो लाने के लिए ज्यादातर लोग बाजार की क्रीम और केमिकल ब्लीच का सहारा लेते हैं. लोगों के चेहरे और सेहत पर इसका साइड इफेक्ट भी देखने को मिलता है. आज हम आपको घर पर नेचुरल ब्लीज बनाने का तरीका बताने जा रहा हैं. यह नेचुरल ब्लीच चेहरे की टैनिंग हटाने के साथ-साथ आपकी स्किन को नेचुरल तरीके से चमकदार बनाएगा. इसके लिए सभी जरूरी सामान लगभग घर में या आसपास आसानी से मिल जाते हैं. सीतामढी की इंदु यादव ने बताया कि इस घरेलू नुस्खे को बनाने के लिए आधा कद्दूकस किया हुआ आलू और आधा टमाटर लेकर उनका रस निकालें. एक कटोरी में दोनों का रस मिलाने के बाद उसमें एक चुटकी हल्दी, आधे नींबू का रस और आधा चम्मच शहद मिला दें. इसके बाद इसमें धीरे-धीरे गेहूं का आटा या बेसन डालते जाएं, ताकि पेस्ट गाढ़ा हो सके. इस पेस्ट को लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें, फिर चेहरे और गर्दन पर मोटी परत लगाएं और 15 से 20 मिनट तक सूखने दें. हल्का सूखने पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए ठंडे पानी से धो लें. इसके बारे में वीडियो में और अधिक जानकारी दी गई है.