इंदौर कांड: क्या पानी में से खतरनाक बैक्टीरिया को दूर हटा देते हैं वॉटर प्यूरिफायर-आरओ एम्स-गंगाराम के टॉप डॉक्टरों से जानें
इंदौर कांड: क्या पानी में से खतरनाक बैक्टीरिया को दूर हटा देते हैं वॉटर प्यूरिफायर-आरओ एम्स-गंगाराम के टॉप डॉक्टरों से जानें
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से अभी तक 18 से ज्यादा मौतें हो गई हैं. न्यूज18 में छपी खबर के मुताबिक यहां आसपास के इलाकों में लोग अपने गहने बेच-बेच कर आरओ वॉटर प्यूरिफायर और फिल्टर खरीद रहे हैं, लेकिन क्या ये वॉटर प्यूरिफायर सच में पानी से बैक्टीरिया और वायरसों को दूर कर देते हैं, आइए एम्स के डॉ. दीपक गुंजन और गंगाराम अस्पताल के लिवर गैस्ट्रोलोजिस्ट डॉ. पीयूष रंजन से जानते हैं...